शिलान्यास करने कानपुर आयेगें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय राजमार्ग एवं सडक परिवहन मंत्री करेगें कानपुर-अलीगढ जीटी रोड फोरलेन तथा चकेरी-प्रयागराज सिक्स लेन का भी लोकापर्ण
फोटो न0- 002
कानपुर नगर, 8 जनवरी को केंद्रीय राजमार्ग एवं सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कानपुर आयेंगे, जिसकी तैयारी जोरे पर चल रही है। केंद्री मंत्री यहां वह एनएचएआई की महत्वाकांक्षी रिंग रोड प्रोजेक्ट का शलान्यास करने के साथ ही कानपुर-अलीगढ जीटी रोड फोरलेन सडक तथा चकेरी-प्रयागराज सिक्स लेन सडक का भी लोकापर्ण करेगे।
बता दें कि एनएचएआई की महत्वाकांक्षी योजना रिंग रो, रोड प्रोेजेक्ट का शिलान्यास करने केंद्रीय मंत्री आठ जनवरी को कानपुर आयेंगे। इससे पहले वह लालगंज-उन्नाव पहुंचेग, जहां वह फोरलेन हाईवे का लोकापर्ण करेगे, तत्पश्चात वह कानपुर आयेंगे। बताया जाता है कि कानपुर में वह रिंग रोड प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने के साथ ही कानपुर-अलीगढ जीटी रोड फोरलेन का पहले शिलान्यास करेगे तथा चकेरी-प्रयागराज सिक्स लेन का भी वह लोकार्पण करेगे। कानपुर के बाद वह उन्नाव पहुंचेगे जहां उन्नाव के हिस्से का शिलान्यास और उन्नाव-लालगंज फोरलेन सडका का लोकापर्ण करेगे। एनएचआई परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि कल्याणपुर आइआईटी गेट से लेकर लेकर मंधना तक जीटी रोड पर तीन किमी का काम लगभग पूरा हो चुका है साथ ही बिठूर रेलमार्ग का आरोबी भी लगभग तैयार हो चुका है जिसे जल्द ही खोल दिया जायेगा। बतादें कि कानपुर रिंग रोड परियोजना कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव से होकर गुजर रही है। इस 93.25 किलोमीटर लंबी कानपुर रिंग रोड के पहले चरण में मंधना से सचेंडी तक 23.25 किलोमीटा का कार्य किया जा रहा है और इसमें पडने वाले कल्वर्ट यानी छोटी पुलिसा का निर्माण शुरू हो चुका है। इसकके तीन पैकेज, एक तीन,चार का कार्य ठेकारों को दिया जा चुका है वहीं पैकेज चार संचेडी-रमईपुर के बीच सडक निर्माण के समतलीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट