गलन भरी ठंड का कहर: 65 को हार्ट अटैक, 15 को ब्रेन स्ट्रोक, सात की मौत
डिस्ट्रिक हेड। राहुल द्विवेदी
कानपुर। गलन भरी ठंड लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही है। गुरुवार को शहर के प्रमुख अस्पतालों में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के मामलों में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई। एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में हार्ट अटैक के लक्षण वाले 65 मरीजों को भर्ती किया गया, जबकि हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में ब्रेन स्ट्रोक के 15 मरीज भर्ती हुए।
एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रोफेसर राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार को ओपीडी में कुल 509 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें से 65 मरीजों को गंभीर स्थिति में भर्ती करना पड़ा। उन्होंने बताया कि छह मरीजों को मृतावस्था में अस्पताल लाया गया।
वहीं जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की उप-प्राचार्य डॉ. रिचा गिरि ने बताया कि हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में रात तक ब्रेन स्ट्रोक के 15 मरीज भर्ती किए गए। इनमें से कुछ मरीजों के मस्तिष्क की नसें फट गई थीं, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा एक मरीज को मृतावस्था में अस्पताल लाया गया।
डॉक्टरों के अनुसार ठंड के चलते हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक के साथ-साथ सीओपीडी, अस्थमा, किडनी और लिवर से संबंधित बीमारियों के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। चिकित्सकों ने ठंड के मौसम में बुजुर्गों, हृदय रोगियों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।




