*📜 02 जनवरी 📜*
*🇮🇳 भारत रत्न (पुरस्कार) 🇮🇳*
* भारत रत्न देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है
* भारत रत्न की शुरुआत तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के द्वारा 2 जनवरी 1954 को हुई थी
* भारत रत्न उस व्यक्ति को दिया जाता है जिसने मानवता के लिए किसी भी क्षेत्र में अभूतपूर्व और अप्रत्याशित सेवा का भाव दिखाया हो
* भारत रत्न देते वक्त नस्ल, क्षेत्र, भाषा जाति एवं लिंग पर गौर नहीं किया जाता
* भारत रत्न 26 जनवरी को राष्ट्रपति के द्वारा दिया जाता है
* अब तक 48 लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है
* प्रारंभ में इस सम्मान को मरणोपरांत देने का प्रावधान नहीं था 1955 से इसे मरणोपरांत भी दिया जाने लगा
* सबसे पहले मरणोपरांत भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री को दिया गया
* अब तक 13 लोगों को मरणोपरांत भारत रत्न मिल चुका है
* किसी और क्षेत्र की तुलना में अब तक 21 नेताओं को भारत रत्न मिल चुका है
* प्रधानमंत्री भारत रत्न के लिए राष्ट्रपति को सिफारिश भेजता है
* जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए ही यह सम्मान मिला
* 1977 में जनता पार्टी की सरकार ने भारत रत्न देना बंद कर दिया था 1980 में कांग्रेस ने इसे दोबारा शुरू किया
* अब तक कांग्रेस के 15 नेताओं को यह सम्मान मिल चुका है जिनमें तीन नेहरू परिवार के
* सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु के बाद 1992 में उन्हें भारत रत्न दिया गया लेकिन बाद में वापस ले लिया गया
* यह कहीं नहीं लिखा है कि भारत रत्न सिर्फ भारतीयों को दिया जाएगा
* अब तक दो विदेशियों को यह सम्मान मिल चुका है
> अब्दुल गफ्फार खान, 1987
> नेल्सन मंडेला, 1990
* 2011 में खेलकूद के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को भी इसमें शामिल किया गया
* यह अनिवार्य नहीं है कि भारत रत्न सम्मान प्रतिवर्ष दिया जाएगा
* 1 साल में ज्यादा से ज्यादा 3 व्यक्तियों को भारत रत्न दिया जा सकता है
* भारत रत्न को नाम के साथ पदवी के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता
* भारत रत्न के साथ कोई रकम नहीं दी जाती बस राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित एक प्रमाण पत्र दिया जाता है
* भारत रत्न में एक मेडल होता है जिसकी कीमत लगभग 257732 रुपए है
* इस पुरस्कार विजेता को प्रोटोकॉल में राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति प्रधानमंत्री राज्यपाल पूर्व राष्ट्रपति उप प्रधानमंत्री मुख्य न्यायाधीश लोकसभा स्पीकर कैबिनेट मंत्री मुख्यमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री और संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के नेता के बाद जगह मिलती है
* राजीव गांधी को सबसे कम उम्र में यह सम्मान मिला था वह 47 साल की उम्र में मरणोपरांत दिया गया
* डीके कर्वे सबसे अधिक उम्रदराज के भारत रत्न थे 100 साल की उम्र में उन्हें नवाजा गया
* भारत के पहले शिक्षा मंत्री अब्दुल कलाम आजाद का नाम प्रस्तावित किया गया तो उन्होंने मना कर दिया कि चयन समिति के सदस्यों को पुरस्कार नहीं मिलना चाहिए तब 1992 में मरणोपरांत उन्हें सम्मानित किया गया
* भारत रत्न से सम्मानित पहली भारतीय महिला इंदिरा गांधी थी
* भारत रत्न 26 जनवरी को भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है
••• भारत रत्न के साथ मिलने वाली सुविधाएं <<
> जीवन भर इनकम टैक्स नहीं भरना पड़ता
> जीवनभर भारत में एयर इंडिया की प्रथम श्रेणी की मुफ्त हवाई यात्रा
> रेलवे में प्रथम श्रेणी में मुफ्त यात्रा
> संसद के बैठको और सत्र में भाग लेने की अनुमति
> कैबिनेट रैंक की बराबर की योग्यता
> जरुरत पड़ने पर जेड ग्रेड की सुरक्षा
> VVIP के बराबर का दर्जा
> देश के अंदर किसी भी राज्य में यात्रा के दौरान राज्य सरकार द्वारा उन्हें स्टेट गेस्ट की सुविधा
> विदेश यात्रा के दौरान भारतीय दूतावास द्वारा हर संभव सुविधा प्रदान की जाती है
> गणतंत्र व स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में विशेष अतिथि के तौर पर भाग ले सकते हैं
> हवाई जहाज ट्रेन या बस में निशुल्क यात्रा कर सकते हैं
> किसी राज्य के भ्रमण पर जाते हैं तो राज्य अतिथि का दर्जा




