आदेश
जनपद कानपुर में अत्यधिक ठंड/शीतलहर/घना कोहरा होने के स्थिति में छात्र/छात्राओं की सुरक्षा/स्वास्थ्य के दृष्टिगत जनपद में संचालित कक्षा- नर्सरी से कक्षा 12 के समस्त परिषदीय / माध्यमिक / राजकीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त (समस्त बोर्ड) विद्यालयों में दिनांक 02.01.2026 को शीत अवकाश घोषित किया जाता है।
उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।




