*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*==============================*
*1* तिरुवनंतपुरम नगर निगम के महापौर वीवी रमेश को पीएम मोदी ने लिखा पत्र, केरल के भाजपा नेतृत्व को दी बधाई, भाजपा ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम की 101 सीटों में से 50 सीटें जीतीं, जिस पर पहले सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले एलडीएफ का शासन था। तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता शशि थरूर सांसद हैं
*2* केरल के निकाय चुनाव में एनडीए ने तिरुवनंतपुरम कॉरपोरेशन में जीत हासिल कर वामपंथ का किला ढहाया था। इसी क्रम में नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम के महापौर वी.वी. राजेश को पत्र भेजकर केरल की राजधानी में पहली बार सत्ता में आने पर उन्हें और भाजपा नेताओं को बधाई दी है
*3* पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी-कोलकाता के बीच चलेगी, थर्ड एसी का किराया ₹2,300; वैष्णव बोले- बुलेट ट्रेन अगले साल 15 अगस्त को शुरू
*4* सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी: राजस्थान सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार, BSF जवानों ने जैसलमेर में पकड़ा
*5* कृत्रिम बुद्धिमत्ता परिवर्तन लाने का शक्तिशाली अवसर’, बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू; एआई चैलेंज का किया शुभारंभ
*6* वित्त मंत्रालय ने सिगरेट और तंबाकू उत्पादों पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बढ़ा दिया है। यह शुल्क मौजूदा 40 प्रतिशत जीएसटी के अतिरिक्त होगा। इस कदम का उद्देश्य तंबाकू उत्पादों की कीमतें बढ़ाना है ताकि लोगों को इसकी लत से बचाया जा सके।
*7* इंदौर में दूषित पानी से 14वीं मौत…1400 लोग इन्फेक्टेड, 162 भर्ती; मृतकों के परिजन ने चेक लेने से मना किया, मंत्री विजयवर्गीय पर भड़की महिलाएं
*8* नया साल- 2 लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किए, वैष्णो देवी मंदिर में भीड़ बढ़ने पर रजिस्ट्रेशन बंद; महाकाल मंदिर में एक लाख भक्तों ने दर्शन किए
*9* दिसंबर 2025 में 6.1% बढ़ा देश का जीएसटी कलेक्शन, सरकारी खजाने में आए 1.74 लाख करोड़ रुपये
*10* इस महीने 16 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा, 4 रविवार और 2 शनिवार के अलावा 10 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंक बंद रहेंगे
*11* सेंसेक्स 32 अंक गिरकर 85,189 पर बंद, निफ्टी में 17 अंक की बढ़त रही, ऑटो और IT शेयर्स में तेजी; FMCG और फार्मा लुढ़के
*12* सोना-चांदी के भाव में लगातार तीसरे दिन गिरावट, चांदी की कीमत ₹2,520 कम होकर ₹2,27,900 पर आई; सोना ₹1.33 लाख हुआ
*13* UP के 35 शहरों में घना कोहरा, राजस्थान-हरियाणा में बारिश, पूरे बिहार में कोल्ड डे-कोहरे का अलर्ट; दिल्ली में 31 दिसंबर 6 साल में सबसे ठंडा दिन
*14* स्विट्जरलैंड के रिसॉर्ट में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान ब्लास्ट, 40 लोगों के मारे जाने की खबर, 100 घायल; शहर नो-फ्लाई जोन घोषित।
*===============================*




