यूपी में एक और ‘सीमा हैदर’: सऊदी में अस्पताल में मिले, दोनों करते थे ये काम… 2021 में निकाह; खुले और भी राज
डिस्ट्रिक हेड। राहुल द्विवेदी
उत्तर प्रदेश :मुखबिर की सूचना पर एक बांग्लादेशी महिला और उसके भारतीय पति को गिरफ्तार किया है.महिला, रीना बेगम, ढाका की रहने वाली है और उसने साल 2021 में सऊदी अरब में राशिद अली से निकाह किया था.दोनों करीब डेढ़ माह से नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से रह रहे थे.
यूपी के अमरोहा जिले के रहने वाले राशिद अली और बांग्लादेशी महिला रीना बेगम की प्रेम कहानी को लेकर नई-नई बातें सामने आ रही हैं.नेपाल बॉर्डर से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली बांग्लादेशी महिला रीना बेगम और उसके पति राशिद अली से एटीएस की टीम ने करीब दो घंटे तक पूछताछ की. एटीएस द्वारा की गई पूछताछ की जानकारी नहीं मिल पाई है.पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है.खुफिया विभाग की टीमों ने आठ घंटे तक दोनों से गहन पूछताछ की थी.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला कटरा निवासी राशिद अली व उसकी पत्नी रीना बेगम को गिरफ्तार किया था.रीना बेगम बांग्लादेश के ढाका जनपद के गाजीपुर की रहने वाली है.राशिद ने साल 2021 में रीना बेगम से सऊदी अरब में निकाह किया था.दोनों मदीना के आदम नामक शहर में एक ही अस्पताल में मिले थे.रीना बेगम वहां साफ-सफाई का काम करती थी और राशिद का वहां फर्नीचर का ठेका था.
जानकारी के अनुसार, इस साल जनवरी में रीना के पिता सुलेमान शेख का निधन होने पर रीना बांग्लादेश चली गई थी.राशिद भी इस दौरान दो बार बांग्लादेश गया था.अक्तूबर 2025 में राशिद व रीना टूरिस्ट वीजा पर नेपाल गए थे.वहां से नेपाल के महेंद्र नगर के बॉर्डर से भारत में प्रवेश किया.करीब डेढ़ माह से राशिद व रीना मोहल्ला कटरा में अपने घर पर रह रहे थे.सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था.
महिला के बांग्लादेश होने की जानकारी मिलने पर एटीएस संभल की टीम ने थाने आकर बंद कमरे में
सुबह करीब दो घंटे तक दोनों से पूछताछ की.सूत्रों ने बताया कि एटीएस ने राशिद से नेपाल बॉर्डर के जरिए भारत में प्रवेश करने के कारण मालूम किया.
प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है.विवेचक ने बताया कि विदेशी अधिनियम की धारा 24 में पांच साल तक की सजा व पांच लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है.विवेचना के दौरान अन्य तथ्य सामने पर धारा बढ़ाई जाएंगी.
क्या रीना बेगम को बांग्लादेश वापस भेजा जाएगा
बगैर वीजा के भारत में प्रवेश करने पर गिरफ्तार किए गए राशिद व रीना को कोर्ट ने जेल भेज दिया है.रीना का भविष्य कोर्ट के रुख पर निर्भर करता है। देश में सीएए कानून भी लागू है.
एक पुलिस अधिकारी का कहना था कि कोर्ट चाहे तो रीना बेगम को सीधे बांग्लादेश भेजने के लिए सरकार को निर्देशित कर सकती है.चूंकि रीना बेगम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है. अदालती कार्रवाई पूरी होने के बाद भी उसे बांग्लादेश भेजा जा सकता है, लेकिन उसको कानूनी कार्रवाई का सामना करना ही होगा.
*सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय थे रीना बेगम व राशिद*.
एक पुलिसकर्मी ने बताया कि रीना बेगम फेसबुक पर आए दिन रील बनाकर पोस्ट करती थी.बांग्लादेश से सऊदी अरब जाने के दौरान उसके द्वारा प्लेन में बैठकर बनाई गई रील बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल होती रही.माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर रीना के बाय बांग्लादेश कहने की पोस्ट ही उसकी गिरफ्तारी का सबब बन गई. राशिद डेढ़ माह पहले ही रीना बेगम को लेकर पहली बार अपने घर आया था.
काफी समय से सऊदी अरब में रहने के कारण राशिद का मोहल्ले के लोगों से बहुत अधिक वास्ता नहीं था. सूत्र ने बताया कि बृहस्पतिवार को ही मोहल्ले के किसी व्यक्ति ने राशिद की आईडी से रीना बेगम की पोस्ट देखी.
किसी ने पुलिस को रीना बेगम के बांग्लादेशी होने ने की जानकारी दी.पुलिस सूत्रों ने बताया कि रीना ने राशिद से निकाह करने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी.इसको लेकर बंगलादेश में रहने वाले उसके फालोवर्स ने उसके पेज पर उसे काफी भला बुरा भी कहा था.
नगर में कुछ और बांग्लादेशी महिलाएं होने की आशंका
रीना बेगम की गिरफ्तारी के बाद मोहल्ला कटरा में कुछ और बांग्लादेशी महिलाओं होने की चर्चा है. हालांकि रीना की गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसी सतर्क हो गई है.खुफिया एजेंसी के लोग बेहद गोपनीय तरीके से इसकी जानकारी जुटाने में लग गए हैं.मोहल्ले में मुखबिरों का नेटवर्क और अधिक मजबूत किया जा रहा है.
*मोहल्ला कटरा में सुनहरी मस्जिद के पास किसी अंजान*
शख्स को मोहल्ले के लोग उसे शंका की नजर से देख रहे हैं.पुलिस का कहना है कि अवैध रूप से रहने वाले विदेशी लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से अपील की है कि वे इस संंबंध में जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना उपलब्ध कराएं.




