कानपुर कई राजनीति दलों में रहकर दबदबा दिखाने वाला भाजपा नेता निकला
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
*अपने आप को भाजपा नेता बताने वाला निकला कटियाबाज*
*पूर्व में भी बमबम की दबंगई से कई मामलों में मुक़दमा है दर्ज़*
*कानपुर कई राजनीति दलों में रहकर दबदबा दिखाने वाला भाजपा नेता निकला कटियाबाज*
*काकादेव थाना अन्तर्गत क्षेत्र शिवाजी नगर निवासी सर्वेश शुक्ला उर्फ़ बम बम ने महिला से ज़बरन बिजली वसूली के नाम पर मांगा रूपया*
*क्षेत्र में रहने वाली शकुन्तला दीक्षित के अनुसार पिछले कई वर्षों से ज़बरन बिजली की करता है वसूली, और स्वयं ही कटिया डाल कर बिजली बांटने का काम करता है बमबम*
*केस्को के छापा पड़ने से पता चला कि अवैध बिजली जलवाता रहा है बमबम, जिसकी ज़बरन वसूली भी करता रहा। केस्को के कार्यवाही के बाद लोगों ने भुगतान देना कर दिया बंद तो बमबम ने महिला के साथ की अभद्रता और अपने गनर के साथ महिला के घर जा कर ज़बरन पैसा वसूलने पर की मारपीट*
*काकादेव थाना में महिला ने लिखाई रिपोर्ट, उसके बदले में बमबम ने अपने बचाव में अपनी ही पत्नी से क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कराई*
*थाना प्रभारी ने दिए जान करने के आदेश दोषी पाए जाने पर भाजपा नेता सर्वेश शुक्ला उर्फ़ बमबम पर होगी कार्यवाही
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




