*टाइम्स एंड स्पेस न्यूज चैनल कानपुर*
कानपुर
आज देश के 76 में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हमारी मार्गदर्शक भारतीय जनता पार्टी को समर्पित सुधा सिंह राजावत जी ने 26 जनवरी का कार्यक्रम अपने घर पर आयोजित किया जिसमें मुझे मुख्य अतिथि की भूमिका निर्वहन करने का मौका मिला सभी बहनों के साथ मिलकर तिरंगे को सलामी देते हुए परेड की गई साथ ही साथ सराय मीता की आई हुई पार्षद नित्या वाजपेई जी से बहनों की समस्या के समाधान एवं बस्ती के बीच में बने हुए तालाब के सुंदरीकरण करने के के लिए बात रखी गई तो वर्तमान मे सरकार तालाबों को लेकर बहुत ही सक्रिय भूमिका पर है पर सराय मीता के बीचों-बीच बस्ती में इस तालाब की गंदगी को देखकर आश्चर्य हुआ जहां पर कई गायों की फंसकर मौत हो चुकी है आए दिन वहां पर लोग बीमार पड़ते हैं क्षेत्रीय नेताओं से हम सभी बहनों की अपील है कि इस तालाब को कार्य योजना में सम्मिलित करते हुए सुंदरीकरण का कार्य करवाने का कष्ट करें साथ ही साथ बड़ी बहन सुधा सिंह राजावत जी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करती हूं #YogiAdityanath #भाजपा
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




