*उन्नाव सांसद जी का हुआ जोरदार स्वागत ।*
उन्नाव। अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर आज लोकसभा क्षेत्र जनपद उन्नाव में प्रथम आगमन पर बनीपुल से लेकर कार्यालय तक सांसद का जगह जगह भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया। सड़कों पर समर्थकों का हुजूम दिखा लोगो ने फूल मालाओं से लाद दिया बनी,भल्लाफॉर्म, सोहरामऊ , आशाखेडा,नवाबगंज, अजगैन,वशीरतगंज, दहीचौकी,बाईपास, बडाचौराहा,गड़ानखेड़ा,आश्रम में भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया स्वागत से अभिभूत सांसद ने कहा कि उन्नाव से अटूट लगाव है ये कर्मभूमि है यहां के अपनत्व प्यार मेरे लिए अनमोल है इस मौके पर प्रमुख रूप से भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला, सदर विधायक पंकज गुप्ता,श्री कृष्ण वर्मा, आर बी वर्मा ,महेंद्र लोधी ,विजय राजपूत,अमन लोधी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सूरज मिश्रा संवाददाता




