*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*==============================*
*1* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले दस वर्षों में जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और नक्सल प्रभावित हिस्सों में हिंसा को 70 फीसदी तक कम किया है। यह बयान उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में आयोजित 50वें अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान सम्मेलन के शुभारंभ के मौके पर दिया
*2* हिंसा के बीच मणिपुर में सियासी संकट? CM की बैठक से 11 MLA नदारद; मेतैई संगठन ने भी दे दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
*3* कुकी उग्रवादियों पर कार्रवाई हो, मणिपुर सरकार का प्रस्ताव पास, चिदंबरम बोले- मोदी जिद छोड़कर वहां जाएं, लोगों से बात करें, मुख्यमंत्री को हटाएं
*4* महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर वोटिंग कल, भाजपा 149, कांग्रेस 101 सीटों पर लड़ रही; 6 बड़ी पार्टियों समेत 158 दल मैदान में
*5* झारखंड विधानसभा की 38 सीटों पर कल वोटिंग, आखिरी फेज में CM हेमंत, कल्पना, मरांडी सहित 528 कैंडिडेट्स, 148 पर क्रिमिनल केस
*6* 5 राज्यों की 15 विधानसभा,1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव कल, भाजपा, कांग्रेस और सपा के पास 4-4 सीटें थीं, नांदेड़ लोकसभा कांग्रेस के पास थी
*7* देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने ‘शक्ति स्थल’ पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
*8* जब संसद 1969 बजट में बेहद डर गई थीं इंदिरा गांधी, मोरारजी देसाई ने बता दिया था ‘गूंगी गुड़िया’
*9* महाराष्ट्र में भाजपा नेता पर पैसे बांटने का आरोप, BVA बोली- विनोद तावड़े 5 करोड़ रुपए लेकर होटल पहुंचे, वोटर्स को बांटे; यहां कल वोटिंग
*10* वोटिंग से एक दिन पहले महाराष्ट्र में ‘Cash For Vote’ पर संग्राम! BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को नकारा
*11* देश की 30 फीसदी खेती की जमीन पर मिट्टी की गुणवत्ता खराब हो रही’, कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने जताई चिंता
*12* मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, CM ने किया ऐलान, सभी नेताओं से फिल्मे देखने की अपील भी की
*13* बड़ी तेजी के साथ कारोबार करने के बाद उपरी स्तर से वापस फिसला शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों में मामुली बढ़त के साथ बंद हुआ
*==============================*