*प्रमुख समाचार*
*14/11/2024*
📢 US: ‘यमन के हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी युद्धपोतों पर ड्रोन-मिसाइलों से किया हमला’, पेंटागन ने की पुष्टि
📢 ट्रम्प ने मस्क और रामास्वामी को सरकार में शामिल किया: सरकार को सलाह देने वाला नया डिपार्टमेंट संभालेंगे, फॉक्स टीवी एंकर हगसेथ रक्षा मंत्री बनेंगे
📢 भारत-चीन के बीच पेट्रोलिंग का पहला राउंड पूरा: समझौते के बाद LAC पर गश्त शुरू हुई थी; गलवान की झड़प के बाद 4 साल तनाव रहा
📢 बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट: दिशानिर्देशों का पालन किए बिना तोड़फोड़ नहीं होगी, 15 दिन पहले देना होगा नोटिस
📢 जहरीले धुएं से उत्तर भारत में धुंध-कोहरा: अमृतसर में विजिबिलटी 50 मीटर, दिल्ली में 8 फ्लाइट डायवर्ट; पूरे NCR में AQI 400 पार
📢 EC ने गडकरी, फडणवीस और अजित के बैग चेक किए: उद्धव की नाराजगी पर फडणवीस बोले- इसमें गलत क्या, कुछ लोगों को तमाशे की आदत
📢 Manipur: मणिपुर में उग्रवादियों के मारे जाने के बाद लगातार तनाव, केंद्र ने सीआरपीएफ की 20 और कंपनियां भेजी
📢 कोलकाता रेप-मर्डर केस- गवर्नर ने ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी: आरोपी संजय रॉय ने खुद को बेगुनाह बताया था, पूर्व कमिश्नर पर फंसाने के आरोप
📢 जम्मू-कश्मीर में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का कोई नुकसान नहीं;दहशत में घरों से बाहर निकले लोग
📢 प्रयागराज में पोस्टर फाड़ने पर 11 छात्र हिरासत में: हजारों लड़कियां धरने पर, थाली बजाई; 48 घंटे से UPPSC के बाहर बैठे 20 हजार स्टूडेंट्स
📢 लखीमपुर खीरी कांड के 11 आरोपियों को मिली जमानत: लखनऊ हाईकोर्ट ने कहा-ट्रायल अभी लंबा चल सकता है, जेल में नहीं रख सकते
📢 कानपुर में अखिलेश की रैली में कुर्सियां खाली: सपा विधायक बोले- पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को आने से रोक रही
📢 मेरठ में PCS और RO/ARO छात्रों का प्रदर्शन: बोले- प्राइवेट में पेपर छप सकते हैं तो एग्जाम एक दिन में कैसे नहीं करा सकते
📢 सहारनपुर में डबल मर्डर के दो आरोपी मुठभेड़ में अरेस्ट: मूंछों पर ताव देता नजर आया हत्यारोपी, गोलियों से भूनकर ट्रक ड्राइवर-क्लीनर की कर दी थी हत्या
📢 “सीएम की तुलना आतंकी से करना संतों का अपमान”: संभल में बोले प्रमोद कृष्णम्- खड़गे का मन मैला, बताएं वो और राहुल गांधी हिंदू है या नहीं
📢 इकरा हसन बोलीं- सीसामऊ के हालात 2022 के कैराना जैसे: बोलीं- नसीम सोलंकी ने मंदिर जाकर अपमान नहीं किया, हिंदू-मुस्लिम मिलकर रहें
📢 मेरठ में रजबहे में गिरी बस: टोल बचाने के चक्कर में रास्ता बदला, ड्राइवर ने 395 रुपए के लालच में खतरे में डाली सवारियों की जान