*भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक और हार्ट अटैक मैच में 11 रनों से हराया, तिलक वर्मा का दमदार शतक*
भारत ने तीसरे T20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 11 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 208 रन बना सकी. इस तरह सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 11 रनों से जीत दर्ज की. वहीं, इस जीत के बाद भारतीय टीम 4 T20 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है.
साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन ने 17 गेंदों पर 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े. इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया.
*🔸मार्को जानसेन और हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी….*
भारत के 219 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका को पहला झटका 27 रनों के स्कोर पर लगा. साउथ अफ्रीकी ओपनर रयॉन रिकलटन 15 गेंदों पर 20 रन बनाकर पवैलियन लौटे. वहीं, रीजा हेनरिक्स ने 13 गेंदों पर 21 रन बनाए. साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने 18 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली. ट्रिस्टन स्टब्स 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने. इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों पर 41 रन बनाए।
*🔸ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का हाल….*
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया. वरूण चक्रवर्थी को 2 कामयाबी मिलीं . इसके अलावा हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
🔸तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी…
इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. तिलक वर्मा 56 गेंदों पर 107 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 7 छक्के जड़े. भारत के ओपनर अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों पर 50 रन बनाए▪️
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट