*महाकुंभ 2025 के लिए लखनऊ से प्रयागराज मार्ग को Butterfly लाइटिंग से सजाने का फैसला किया गया है*
संवाददाता राहुल द्विवेदी की रिर्पोट
13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस आयोजन के लिए मुख्य मार्गों और चौराहों पर विशेष सजावट की जाएगी. सड़कों का निर्माण, पार्किंग, सुरक्षा और ठहरने की व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
दरअसल, महाकुंभ 2025 के लिए लखनऊ से प्रयागराज तक के मार्ग को बटरफ्लाई लाइटिंग से सजाया जाएगा, जिससे मुख्य मार्ग जगमगा उठेंगे. इसके अलावा मुख्य मार्गों और चौराहों पर विशेष सजावट की जाएगी, जिससे आयोजन और भी आकर्षक हो जाएगा. मंडलायुक्त रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है.