Nuclear-Diamond Battery: दुनिया की पहली न्यूक्लियर डायमंड बैटरी तैयार… किसी भी छोटे डिवाइस को हजारों साल करेगी चार्ज दुनिया की पहली न्यूक्लियर-डायमंड बैटरी बनकर तैयार हो चुकी है. ये बैटरी किसी भी तरह के छोटे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को हजारों साल तक ऊर्जा प्रदान कर सकती है. इस बैटरी में हीरे के अंदर रेडियोएक्टिव पदार्थ डाला गया है. इस बैटरी में कार्बन-14 नाम का रेडियोएक्टिव पदार्थ है, जिसकी हाफ लाइफ 5730 साल है. यानी डिवाइस अगर इतने साल चल सकता हो तो उसे ऊर्जा मिलती रहेगी. इंग्लैंड की ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने दुनिया की पहली न्यूक्लियर-डायमंड बैटरी बनाई है. रेडियोएक्टिव पदार्थ और हीरा मिलकर बिजली पैदा करते हैं. यह जानकारी वैज्ञानिकों ने हाल ही में दी है. इस बैटरी को चलाने के लिए किसी भी तरह के मोशन की जरूरत नहीं है. यानी किसी कॉयल के अंदर मैग्नेट को घुमाने की जरूरत नहीं है.
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO