*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*13- नवंबर – बुधवार*
*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह दिवसीय विदेश दौरे पर जाएंगे।जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्राजील जाएंगे पीएम मोदी, नाइजीरिया दौरा भी करेंगे,विदेश मंत्रालय के मुताबिक ब्राजील से पहले प्रधानमंत्री मोदी 16-17 नवंबर को अफ्रीकी देश नाइजीरिया की यात्रा पर जाएंगे। नाइजीरिया के बाद पीएम मोदी ब्राजील पहुंचेंगे
*2* प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार दौरे पर, दरभंगा में एम्स सहित 12 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
*3* ‘कांग्रेस के शाही परिवार को लगता है कि वो देश पर शासन करने के लिए पैदा हुआ है’, महाराष्ट्र में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला
*4* ‘हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’, महाराष्ट्र की चुनावी रैली में कांग्रेस पर खूब बरसे पीएम मोदी
*5* “पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में खेला 370 कार्ड; झारखंड में अमित शाह बोले- मुस्लिमों को आरक्षण देने की प्लानिंग कर रही कांग्रेस
*6* डंके की चोट पर वक्फ कानून को बदलेगी मोदी सरकार, मुंबई रैली में अमित शाह का एलान
*7* गृह मंत्री ने कहा, ‘भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था और मैं राहुल गांधी को यह बताना चाहता हूं कि अगर आपकी चौथी पीढ़ी भी आ जाए, तो भी यह जम्मू-कश्मीर में कभी बहाल नहीं होगा। 370 के खात्मे के बाद से वहां पर किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि सरकार पर पत्थर फेंके
*8* क्या संविधान में लिखा कि सरकार गिराने के लिए विधायक खरीदे जाएं?’, राहुल गांधी ने भाजपा से पूछा
*9* महाराष्ट्र के गोंदिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं गारंटी दे सकता हूं कि पीएम मोदी ने कभी भी भारत के संविधान को नहीं पढ़ा है। अगर उन्होंने इसे पढ़ा होता तो वे इसका सम्मान करते। हाथ में संविधान पकड़कर दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर देश में लोकतंत्र बचा है तो इस किताब की वजह से।
*10* झारखंड -कांग्रेस-JMM-RJD भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति के पर्यायवाची’, विपक्ष पर जेपी नड्डा का तीखा हमला
*11* महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस का मेगाप्लान! राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट समेत बड़े नेता करेंगे अगले छह दिनों में नब्बे सभाएं, घर-घर पहुंचेगा गारंटी कार्ड
*12* ‘अमित शाह और जेपी नड्डा के हेलीकॉप्टर की जांच भी हो चुकी’, उद्धव ठाकरे को चुनाव आयोग का जवाब
*13* गडकरी के हेलिकॉप्टर की चुनाव अफसरों ने चेकिंग की, लातूर में सभा करने पहुंचे थे; उद्धव के हेलिकॉप्टर की भी 2 बार तलाशी हुई
*14* CJI खन्ना बोले- तत्काल लिस्टिंग-सुनवाई मौखिक नहीं होगी, वकीलों को ऐसे मामलों में लेटर भेजना होगा, अर्जेंट हियरिंग की वजह बतानी होगी
*15* झारखंड में पहले फेज की वोटिंग आज, 43 सीटों पर 683 प्रत्याशी मैदान में, 4 पूर्व सीएम के रिश्तेदार का तय होगा भविष्य,10 राज्यों की 31 विधानसभा,1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव आज
*16* राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग आज, पांच सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला; दौसा-रामगढ़ में भाजपा-कांग्रेस में सीधी टक्कर
*17* 2030 तक नए मुकाम पर होगी भारत-रूस दोस्ती, 100 अरब डॉलर का होगा व्यापार: जयशंकर का भरोसा
*18* 2019 में शरद पवार ने की थी अमित शाह के साथ सरकार बनाने की बात, अडानी भी थे साथ; अजित पवार का दावा
*19* मथुरा रिफाइनरी में भीषण धमाका, 8 अफसर-कर्मचारी झुलसे, तीन गंभीर हालत में दिल्ली रेफर
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट