रेड क्रॉस सोसाइटी ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण और प्रशिक्षण
इंडियन रेडक्रास सोसाइटी जनपद शाखा उन्नाव द्वारा, अटल बिहारी इंटर कालेज में प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं तथा शिक्षकों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण देने के साथ उनका
स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। शिविर का उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ रविदास, जिला विद्यालय निरीक्षक एस पी सिंह ने मां सरस्वती का पूजन, दीपप्रज्जवलन के साथ करने के बाद विद्यालय संस्थापक स्मृतिशेष अटल बिहारी मेहरोत्रा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। छात्र शुभम ने सस्वर वाणी वंदना प्रस्तुत की वहीं छात्रा आंशिका ने स्वागत गीत गाया। बावर्दी दुरुस्त स्काउट छात्रों ने अतिथियों और रेड क्रॉस टीम का बैंड बाजे और प्रॉप्स के साथ बड़ा शानदार अभिनंदन किया। सभापति अशादीन तिवारी ने सभी का अभिनंदन करते हुए रेड क्रॉस के सामाजिक कार्यों की
को जानकारी के साथ उन्नाव में नियमित गतिविधियों के बारे में बताया। विद्यालय प्रधानाचार्य अजब सिंह यादव में कहा कि हमारे विद्यालय में पहला शिविर आयोजित करने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी को आभार और ऐसे स्वास्थ्य उपयोगी शिविर जनपद में नियमित रूप से होने चाहिए। जिला जन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अंकिता सिंह ने पूरे स्टाफ और लगभग एक सैकड़ा बच्चों को प्राथमिक उपचार और स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। डॉ रविदास ने कहा कि जिन्होंने प्रशिक्षण लिया है उनकी जिम्मेदारी है कि वो अन्य लोगों को भी इसी तरह प्रशिक्षित कर उन्हें निरोग रहने की कला सिखाएं। डी आई ओ एस एस पी सिंह ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी आपदाओं में राहत के साथ नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में महती भूमिका निभाती है। नगर मजिस्ट्रेट राजीव राज ने कहा कि रेड क्रॉस की सदस्यता लेकर कोई भी व्यक्ति सच्ची समाजसेवा और वास्तविक ज़रूरतमंदों की मदद में आगे आ सकते हैं। मंचासीन अतिथियों ने शिविर के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भेंट किए। कार्यकारिणी सदस्य उमेश चंद्र श्रीवास्तव साईंबाबा ने स्वरचित माँ भारती पर आधारित रचना सुनाई। कोषाध्यक्ष हर्ष कुमार तिवारी, राज्य प्रतिनिधियों हरिहर दीक्षित, मोहम्मद सलीम, संजय सिंह चौहान फौजी और सदस्य विष्णु कुमार गौड़ व राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने भी अपने संबोधन से रेड क्रॉस से जुड़ने का आवाहन किया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत बुके भेंट कर रेड क्रॉस पदाधिकारियों और विद्यालय परिवार ने किया। रेड क्रॉस की स्थापना संबंधी कई तथ्य बताते हुए संचालन उपसभापति डॉ मनीष सिंह सेंगर ने किया और सचिव संदीप कुमार पाण्डेय ने शिविर के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी के प्रति आभार जताया।
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट