*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* समाज को बांटने की साजिश चल रही, इसे रोकना जरूरी’, श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ पर मोदी
*2* मोदी बोले-कुछ लोग देश को टुकड़ों में बांटना चाहते हैं, हमें मिलकर उन्हें रोकना है; संत-महात्माओं ने हमारी पहचान को पुनर्जीवित किया
*3* प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जाति, धर्म, भाषा, ऊंच-नीच, पुरुष-महिला, गांव-शहर के आधार पर समाज को बांटने की साजिश चल रही है। यह जरूरी है कि हम राष्ट्रीय दुश्मनों की इस कोशिश की गंभीरता को समझें, इस संकट को पहचाने और मिलकर ऐसी हरकत को परास्त करें। हमें मिलकर काम करना है। हमें मजबूत, सक्षम और शिक्षित युवा तैयार करने हैं
*4* RSS चीफ भागवत बोले- तीसरे विश्वयुद्ध की संभावना बनी, दुनिया शांति के लिए भारत की ओर देख रही, पर कुछ लोग अड़ंगा डाल रहे
*5* जस्टिस संजीव खन्ना देश के 51वें चीफ जस्टिस बने, छह महीने का कार्यकाल; इस दौरान मैरिटल रेप समेत 5 बड़े मामलों की सुनवाई करेंगे
*6* केरल के राज्यपाल मोहम्मद खान बोले-‘बंटोगे तो कटोगे’ में कुछ गलत नहीं, आरिफ मोहम्मद ने कहा-जब आस्था समान है तो हम सबको एक होना चाहिए
*7* सुप्रीम कोर्ट बोला-सालभर पटाखा बैन पर फैसला लें, कोई धर्म प्रदूषण फैलाने को बढ़ावा नहीं देता; दिल्ली सरकार को 25 नवंबर की डेडलाइन
*8* प्रयागराज में PCS व RO/ARO परीक्षा को प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, भारी पुलिस बल तैनात
*9* प्रयागराज में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर गरमाई राजनीति; अखिलेश ने BJP को घेरा, कहा- नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं
*10* 30 दिन के लिए जेल से बाहर आया आसाराम, आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज कराएगा; 11 साल में दूसरी बार पैरोल मिली
*11* शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार रहा, सेंसेक्स 9 अंक चढ़ा और निफ्टी 6 अंक फिसला, BSE स्मॉल कैप 627 अंक गिरा
*12* JSW होल्डिंग्स का शेयर 4 दिन में 70% बढ़ा, आज 10% के अपर सर्किट के साथ ₹16,978.30 के ऑलटाइम हाई पर पहुंचा।