*दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* महाराष्ट्र के अकोला में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले- कांग्रेस को न बाबा साहेब के संविधान की परवाह, न ही कोर्ट और न ही देश की भावना की
*2* मोदी बोले-हिमाचल, तेलंगाना, कर्नाटक कांग्रेस के शाही परिवार के ATM, चुनाव महाराष्ट्र में है और वसूली इन तीन राज्यों में डबल हो गई है
*3* महायुति सरकार के अगले 5 वर्ष कैसे होंगे, इसकी एक झलक महायुति के वचननामे में भी दिख रही है। महिलाओं की सुरक्षा और महिलाओं के लिए अवसर, माझी लाडकी बहीण योजना का विस्तार, युवाओं के लिए लाखों रोजगार, विकास के बड़े-बड़े काम। महायुति सरकार महाराष्ट्र के विकास को डबल स्पीड से आगे बढ़ाएगी। पीएम मोदी
*4* पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से 2024 के 10 वर्षों में महाराष्ट्र ने भाजपा को लगातार दिल खोलकर आशीर्वाद दिया है। भाजपा के ऊपर महाराष्ट्र के इस भरोसे की वजह भी है। इसकी वजह है महाराष्ट्र के लोगों की देशभक्ति, राजनीतिक समझ और दूर-दृष्टि
*5* प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और अघाड़ी वालों ने महाराष्ट्र के लोगों की जिस मांग को दशकों तक पूरा नहीं होने दिया, मोदी ने वो भी पूरी कर दी है। हमें मराठी को अभिजात भाषा का दर्जा देने का सौभाग्य मिला है। मराठी को वो सम्मान मिला है, जिससे पूरे महाराष्ट्र का गौरव जुड़ा है
*6* झारखंड: शाह बोले- पिछड़े वर्ग का आरक्षण काटकर मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस, हम ऐसा नहीं होने देंगे
*7* केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी हाथ में संविधान पकड़कर लहराते हैं, दो दिन पहले उनकी पोल खुल गई। उसमें कोरे कागज थे। अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी संविधान का मखौल न उड़ाएं
*8* झूठ बोलना बंद करो, कश्मीर कभी नहीं मिलेगा; UN के मंच से सुधांशु त्रिवेदी ने पाकिस्तान की लगाई क्लास
*9* ‘न्याय के जंगल में विशाल पेड़ पीछे हटता है तो…’,तो पक्षी अपना गीत बंद कर देते हैं,CJI चंद्रचूड़ की विदाई पर भावुक हुए जस्टिस खन्ना
*10* कांग्रेसशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की महाराष्ट्र में हुंकार, महायुति के आरोपों पर पलटवार,रेवंत रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने महायुति के घटक दलों के साथ-साथ पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है।
*11* डीके शिवकुमार ने महायुति नेताओं को न्योता दिया और सरकार की तरफ से चलाई जा रही तमाम विकास योजनाओं से अवगत होने की बात कही है। भाजपा के सहयोगियों ने कल एक बड़ा झूठा विज्ञापन चलाया था। मैं तीनों दलों, भाजपा, एनसीपी और शिवसेना के नेताओं को आमंत्रित करता हूं, जो इस महायुति सरकार को चला रहे हैं, कि वे कर्नाटक का दौरा करें, ताकि वे देख सकें कि हमने क्या वादा किया था, हमने क्या पूरा किया है
*12* महाराष्ट्र चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव युवाओं को रोजगार और किसानों के सम्मान के मुद्दों पर होना चाहिए। हमारा नारा है कि इस देश की संस्कृति में न कोई कटता है, न कोई बंटता है। कोई राजनीतिक दल इस दल को नहीं बांट सकता। कोई नेता इस देश को नहीं काट सकता
*13* ‘हिंदू आबादी घटकर 54 फीसदी रह जाएगी, ‘ मुंबई में बांग्लादेशियों की बढ़ती घुसपैठ को लेकर बरसे BJP नेता किरीट सोमैया, मेरे पास टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की एक रिपोर्ट है।इस रिपोर्ट के अनुसार, जिस तरह से मुंबई में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है, शहर में हिंदू आबादी घटकर 54 प्रतिशत रह जाएगी, इसलिए हम (भाजपा) कहते हैं ‘एक है तो सुरक्षित है।
*14* ‘आपके आने से असुरक्षित होता है महाराष्ट्र’, PM मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ वाले बयान पर संजय राउत
*15* शरद साहेब या अजित दादा, बारामती के वोटर कन्फ्यूज, घरों में ही बंट गए वोट, लोग बोले- दोनों को नाराज नहीं कर सकते
*16* महाराष्ट्र चुनाव की घोषणा के बाद करोड़ों के कैश की हेरफेर, मुंबई पुलिस ने जब्त किए 280 करोड़ रुपये
*17* पश्चिम बंगाल के हावड़ा में ट्रेन हादसा, सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई घायल नहीं
*18* सोरेन के करीबी और अन्य के ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश, रांची-जमशेदपुर समेत नौ जगहों पर छापेमारी
*19* वाजपेयी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था, हमसे दो बार गलती हो गई; बीजेपी की रैली में बोले नीतीश कुमार
*20* पाकिस्तान: क्वेटा रेलवे स्टेशन में आत्मघाती धमाके से लोगों के उड़े चीथड़े, 24 की मौत और 40 घायल
*===============================*