*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*9- नवंबर – शनिवार गोपाष्ट्मी*
*1* मोदी बोले-कांग्रेस ने महाराष्ट्र में सावरकर को गाली दी, मेरा MVA को चैलेंज- कांग्रेस नेताओं से बाल ठाकरे की प्रशंसा करवाकर दिखाएं
*2* महायुति सत्ता में आई तो फडणवीस के हाथ हो सकती है राज्य की कमान; शाह का संकेत
*3* शाह ने सांगली जिले के शिराला में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डेढ़ महीने पहले मैंने महाराष्ट्र का दौरा किया। प्रदेश में उत्तर महाराष्ट्र हो, कोकण हो, विदर्भ हो या मुंबई हर जगह लोग चाहते हैं कि महायुति की सरकार लाना है और देवेन्द्र फडणवीस को विजयी बनाना है
*4* इचलकरंजी – न तो आप, न ही आपकी चौथी पीढ़ी बहाल कर पाएगी अनुच्छेद 370, राहुल गांधी को अमित शाह की ललकार
*5* पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के अकोला में चुनावी रैली,पीएम मोदी महाराष्ट्र में एक सप्ताह में कुल नौ रैलियों को संबोधित करेंगे। गुरुवार को जारी एक बयान में राज्य भाजपा ने कहा कि पीएम 12 नवंबर को पुणे में एक रोड शो भी करेंगे। 12 नवंबर को मोदी चिमूर और सोलापुर में रैलियों को संबोधित करेंगे और शाम को पुणे में एक रोड शो में भाग लेंगे।
*6* राहुल गांधी बोले- नोटबंदी ने MSME को तबाह किया, 8 साल पहले की तुलना में आज लोगों के पास ज्यादा कैश; जीडीपी का चार्ट शेयर किया
*7* महाराष्ट्र -60 साल तक सत्ता सुख भोगने के बाद भी प्रगति नहीं कर सकी कांग्रेस’; नितिन गडकरी का करारा तंज<<+D®2>>
*8* उत्तराखंड राज्य आज अपनी स्थापना के 25वें साल यानी रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर लेगा। राज्य स्थापना दिवस के इस उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो संदेश के माध्यम से शामिल होंगे। देहरादून और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री के वीडियो संदेश प्रसारित होगा।
*9* ‘हिन्दू-मुसलमान की एकता ही देश को आगे बढ़ा सकता है,महाराष्ट्र चुनाव के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बड़ा बयान
*10* CJI चंद्रचूड़ का आखिरी वर्किंग डे, भावुक हुए, पिता के फ्लैट खरीदने का किस्सा सुनाया, बोले- उन्होंने कहा था, छत के लिए समझौता नहीं करना
*11* राम मंदिर से अनुच्छेद 370 तक, 500 से ज्यादा फैसलों से रहा CJI चंद्रचूड़ का नाता; तारीफें भी मिलीं और आलोचनाएं भी हुईं
*12* ‘मुझे ट्रोल करने वाले बेरोजगार हो जाएंगे’, विदाई भाषण चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने ली चुटकी, जस्टिस ने कहा मैं शायद सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाला जज हूं, मैं सोचता कि मुझे ट्रोल करने वाले सोमवार से क्या करेंगे? वह तो बेरोजगार हो जाएंगे, अपने विदाई भाषण में यह बात कही
*13* भ्रष्टाचारियों को बचाना, सत्ता के लिए हाथ मिलाना पीएम मोदी का एकमात्र एजेंडा’, शरद पवार ने साधा निशाना
*14* पवार ने किसानों की स्थिति पर भी चिंता जताई और कहा कि पिछली कांग्रेस-राकांपा सरकार ने किसानों के 70 हजार करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए थे। लेकिन अब स्थिति यह है कि सोयाबीन और कपास की कीमतें कम हैं और किसान परेशान हैं। उन्होंने कहा, अब मोदी सरकार ने चीनी निर्यात पर भी रोक लगा दी है, जो उनकी किसान विरोधी नीति का हिस्सा है<<+D®2>>
*15* प्रमोद महाजन के हत्या की ‘साजिश’ की जांच कराए भाजपा सरकार, प्रकाश महाजन ने की अपील,प्रकाश महाजन का यह बयान पूर्व सांसद पूनम महाजन की तरफ से एक समाचार चैनल से बात करते हुए अपने पिता की हत्या को साजिश बताए जाने के बाद आया है
*16* “महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से चुनाव आयोग नाराज, अधिकारियों से कहा- ऐसे लोगों के खिलाफ करें कठोर कार्रवाई
*17* जम्मू-कश्मीर में सेना का बड़ा एक्शन, सोपोर में दो आतंकी ढेर, लश्कर के 3 आतंकी सहयोगी भी गिरफ्तार
*18* घाटे से मुनाफे में आई वेदांता, नेट प्रॉफिट ₹5,603 करोड़ हुआ, रेवेन्यू ₹37,171 करोड़ रहा; शेयर ने एक साल में दिया 93% रिटर्न दिया
*19* दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 11% कम हुआ, रेवेन्यू 3.50% घटकर 1.01 लाख करोड़ रहा, 6 महीने में 20.61% गिरा शेयर
*20* चार दिन में 2.50 लाख करोड़ बढ़ी मस्क की नेटवर्थ, ट्रंप की जीत के बाद 24.58 लाख करोड़ रुपए हुई, चुनाव में सबसे बड़े समर्थक रहे
*21* भारत ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त; संजू सैमसन ने लगातार दूसरा टी-20 शतक लगाया<<+D®2>>
*22* टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी, BCCI ने सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की, टीम अपने मैच दुबई में खेलना चाहती है।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट