आर डी एक्स बैंड ने सबको झुमाया
महोत्सव में बढ़ रही नगरवासियों की संख्या
उन्नाव। पूर्व वर्षो की भांति, जनपद के 12 दिवसीय विराट आयोजन महोत्सव 2024 के तीसरे दिन के कार्यक्रमों का शुभारंभ जी आई सी मैदान में हुआ। आयोजकों के साथ बजाज एलियांज के क्लस्टर हेड अखिलेश श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती और पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी और भारतीय क्रांतिवीरों को समर्पित महा आयोजन के तीसरे दिन संगीतकार राहुल त्रिपाठी के निर्देशन में आर डी एक्स अकादमी के बैंड और कोरियोग्राफर सचिन की टीम ने बड़ी ही शानदार मनमोहक गीत संगीत और नृत्य की कई विधाओं की प्रस्तुतियां देकर सबको मंत्रमुग्ध किया। क्लासिकल, सेमी क्लासिकल, देश भक्ति, लोक नृत्य और वेस्टर्न फ्यूज़न डांस और सिंगिंग की प्रस्तुतियां हुईं।कार्यक्रमों को अत्याधुनिक व्यवस्थाओं और साजसज्जा के साथ बड़े ही अलावा आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करने के अलावा विभिन्न प्रदेशों से अलग अलग उत्पादों के स्टाल्स और अत्याधुनिक झूले व अन्य मनोरंजक आकर्षण महोत्सव को सजाने का काम कर रहे हैं। मुख्य संरक्षक पूर्व बार अध्यक्ष रामसुमेर सिंह, महोत्सव समिति संस्थापक अशोक पटेल शिवा, मुख्य सांस्कृतिक संयोजक डॉ मनीष सिंह सेंगर, विकास संस्थान अध्यक्ष प्रेम चंद्र सिंह, समिति अध्यक्ष बाबू लाल कनौजिया, महोत्सव प्रभारी सुखसागर पटेल, संरक्षक संजय सिंह चौहान फौजी व डॉ राजेश सिंह, अभिषेक मिश्रा कशिश क्राउन, प्रशान्तप्रिय राहुल सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, सतीश शर्मा, राहुल कश्यप, अभय मिश्रा आदि जनपदवासियों से इस महा आयोजन में सहयोग के साथ सपरिवार पधारने की अपील की। बड़ा ही उत्कृष्ट संचालन गायक शाश्वत त्रिवेदी ने किया। संस्थापक डॉ सत्यपाल सिंह ने अगले दिन से शुरू होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों का आवाहन किया। आयोजकों ने बताया कि अवार्ड एंड हॉस्पिटैलिटी पार्टनर होटल द कशिश क्राउन द्वारा महोत्सव के अंतिम दो दिनों में कलाकारों और सहयोगियों को सम्मानित किया जाएगा।
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट