*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* मोदी बोले- महाविकास अघाड़ी में न पहिए, न ब्रेक, ड्राइविंग सीट पर बैठने के लिए झगड़ा हो रहा, चारों तरफ से हॉर्न बज रहे
*2* महाराष्ट्र के धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पिछले ढाई साल में महाराष्ट्र के विकास की जो गति मिली है,उसे रुकने नहीं दिया जाएगा, अगले 5 साल में महाराष्ट्र की प्रगति को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे, महाराष्ट्र में जिस सुशासन की जरूरत है वह महायुति सरकार ही दे सकती है
*3* मोदी धुले में बोले- एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, कांग्रेस पहले धर्म के नाम पर लड़ाती थी, अब जातियों के नाम पर लड़ा रही
*4* पाकिस्तान के एजेंडे को कश्मीर में बढ़ावा देने की कोशिश मत करो’, विपक्षियों पर जमकर बरसे PM मोदी
*5* ‘कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती’, महाराष्ट्र में अघाड़ी पर बरसे पीएम मोदी- MVA के लोग अब महिलाओं को गाली देने लगे
*6* महाराष्ट्र में गरजे अमित शाह -शरद पवार साहब, आपकी चार पीढ़ियां भी अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकतीं’, अमित शाह की चेतावनी
*7* शाह ने कहा कि ‘ये अघाड़ी वाले न देश को सुरक्षित कर सकते हैं, न देश का सम्मान बढ़ा सकते हैं। अगर ये काम करना है, तो पीएम मोदी का हाथ मजबूत करना होगा।’
*8* राम मंदिर का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रभु श्रीराम 500 साल से टेंट में बैठे थे। कांग्रेस पार्टी राम मंदिर को अटका रही थी, प्रधानमंत्री मोदी आए तो पांच साल में ही उन्होंने भूमिपूजन भी किया और राम मंदिर का निर्माण करा प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी।
*9* झारखंड में भाजपा पर बरसे राहुल गांधी, कहा- हम संविधान बचाने के लिए लड़ रहे
*10* राहुल गांधी ने कहा कि हम आपको आदिवासी कहते हैं, भाजपा आपको वनवासी कहती है। संविधान में वनवासी शब्द नहीं है। आदिवासी देश के पहले मालिक हैं, जल, जंगल, जमीन पर पहला हक उनका होना चाहिए। भाजपा चाहती है कि आदिवासी सिर्फ वनवासी बनकर रहें। उनके बेटे डॉक्टर इंजीनियर नहीं बने
*11* राहुल बोले-प्रधानमंत्री को मेरी बातें देश तोड़ने वाली लगती हैं, देश में इस समय दो विचारधाराएं, हम संविधान के रक्षक तो वे खत्म करने वाले
*12* शहर में आज अभी कुछ ही समय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी रैली, बीजेपी प्रत्याशी राहुल प्रकाश आवाडे के लिए करेंगे सभा को संबोधित
*13* जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सेना ने 2 आतंकियों को किया ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद
*14* 370 बहाली प्रस्ताव पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा, विधायक ने पोस्टर लहराने की कोशिश की; मार्शलों ने पहले गिराया, फिर बाहर निकाला
*15* अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार, सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की बेंच का फैसला, इलाहाबाद हाईकोर्ट का 2005 का फैसला पलटा
*16* सुप्रीम कोर्ट ने पलटा अजीज बाशा जजमेंट, 3 जजों की बेंच करेगी AMU के अल्पसंख्यक के दर्जे पर फैसला
*17* बांग्लादेश में हिंदुओं पर कहर जारी, फिर भी खामोश है यूनुस सरकार; भारत ने दी सख्त चेतावनी
*18* रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भारत को बताया ‘महान देश’, बोले- इसे वैश्विक महाशक्ति कहा जाना चाहिए
*19* भारत vs साउथ अफ्रीका पहला टी-20 आज डरबन में, वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें; रमनदीप कर सकते हैं डेब्यू
*20* गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर