*दोहरे हत्याकांड से थर्राया जनपद, आनर किलिंग की आशंका*
संवाददाता राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
*युवक और युवती के अलग अलग स्थानों में मिले थे शव*
*प्रेम प्रसंग में बड़ी घटना होने की चर्चा, पुलिस जांच में जुटी*
*फतेहपुर ।* असोथर थाना क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर दो हत्या की घटनाओं से हड़कंप मच गया। युवक और युवती की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को अलग अलग स्थानों से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटनाओ की जांच में जुट गई है। घटनाओं के पीछे प्रेम प्रसंग व ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन गांव निवासी भून्नू सिंह के लगभग 22 वर्षीय पुत्र आशू सिंह का हत्यायुक्त शव पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर शुक्रवार देर शाम यमुना नदी के किनारे से बरामद किया था। जिसकी अज्ञात हमलावरों ने सीने में गोली मारकर हत्या कर दिया था। पुलिस ने घटना स्थल से कुछ दूर युवक की बाइक को भी बरामद किया था। म्रतक के स्वजनों ने हत्या की वजह जमीनी विवाद बताया था। जबकी ग्रामीणों के बीच म्रतक का उसके गांव के बगल की एक युवती से लम्बे अर्से से प्रेम प्रसंग चलने व युवती के स्वजनों द्वारा दोनों को प्रेमालाप करते रंगे हाथ पकड़े जाने की चर्चा भी आम होती रही। पुलिस म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल में जुटी थी। इसी दौरान शनिवार भोर पहर पुलिस को थाना क्षेत्र के ही पड़ोसी गांव जरौली के ग्रामीणों ने एक युवती का हत्यायुक्त शव अरहर के खेत के अंदर पड़े होने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव की शिनाख्त का प्रयास शुरू किया, तो शव की शिनाख्त जरौली गाँव के ही एक ब्यक्ति ने अपनी पुत्री के रूप में की। जो कि बीते दो दिन पूर्व की देर शाम घर से बगैर बताए रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई थी। जिसकी अज्ञात हमलावर ने सीने में गोली मारकर हत्या कर दिया था। शिनाख्त के बाद पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। जो कि दोनों घटनाओं को एक ही पहलू से जोड़कर कई अलग अलग बिंदुओं जिनमे आशनाई, जमीनी व पारिवारिक विवाद, आनर किलिंग जैसे बिंदु शामिल हैं के तहत मामले की जांच कर रही है। हालांकि युवती के घर से लापता होने के बाद युवती के स्वजनों ने पुलिस के पास लिखित तहरीर देकर किसी प्रकार की कोई तहरीर देकर गुमशुदगी नहीं दर्ज कराई थी जिसकी वजह स्वजनों ने लोक लाज बताया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी धवल जायसवाल, एएसपी विजय शंकर मिश्रा, सीओ व फोरेंसिक टीम के साथ स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे जिन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए साक्ष्य संकलन कराया। उन्होंने घटना को लेकर ग्रामीणों व मृतका के स्वजनों से भी अलग अलग पूछताछ की। एसपी धवल जायसवाल ने घटना के खुलासे का न सिर्फ मृतका के स्वजनों को आश्वासन दिया है। बल्कि घटना के शीघ्र खुलासे के लिये अलग अलग टीमो का गठन भी किया है। जिसमे एसओजी, सर्विलांस, इंटेलीजेंस विंग व थाना पुलिस को भी शामिल किया गया है। म्रतक के स्वजनों द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है जिसने पोस्टमार्टम व जांच रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम कार्यवाही किये जाने की बात कही है।
*मामले में एसपी धवल जायसवाल ने कहा कि दोनों ही घटनाओं के सभी पहलुओं की जांच पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही दोनों हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाले असली चेहरों को बेनकाब कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा ।*