कनाडा की घटनाओं की निंदा: भारत सरकार से कार्यवाहीं की मांग
कानपुर, मंगलवार। गुरु नानक विधयक सोसाइटी के चेयरमैन सरदार सुखविंदर सिंह भल्ला लाडी, सन्त लोंगोवाल फाउंडेशन के अध्यक्ष सरदार हरमिंदर सिंह लोंगोवाल, उत्तर प्रदेश सिख फाउंडेशन के अध्यक्ष सरदार रमिंदर सिंह रिंकू, गुरुद्वारा रामबाग के चेयरमेन सरदार राजू खंडूजा, गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह अरमापुर के सरदार हरप्रीत सिंह भाटिया आदि ने विगत दिनों कनाडा में हुई देश विरोधी गतिविधियों एवं अप्रवासी भारतीयों के आपसी टकराव पर शोभ व्यक्त करते हुए कहा कि कनाडा सरकार अप्रवासी भारतीयों को आपस में लड़वाने और भारत विरोधी एजेंडे पर कार्य कर रही है जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, सिख धर्म एक राष्ट्रवादी देशभक्त कौम है जिसने अपने लहू से भारत की जड़ों को सींचा है ऐसे में कनाडा सरकार सिख धर्म को अपना अस्त्र बनाने का ख्वाब न देखे, कनाडा में रहने वाले अप्रवासी भारतीयों से आपसी प्रेम और सौहार्द बनाए रखने और किसी साजिश के तहत आपसी टकराव से दूर रहने की अपील करते हुए भारत सरकार से मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए कठोर कूटनीतिक कदम उठाए जाने और कनाडा के भारत में स्थित राजदूत को वापस भेजने और भारत के राजदूत को वापस बुलाए जाने की मांग की है।
संवाददाता
हरमिंदर सिंह की रिपोर्ट