सुबह 7.45 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- क्राइम टीम, बीकेटी पुलिस को मिली सफलता, 25 हजार के इनामी अमित रस्तोगी को किया अरेस्ट, अमित रस्तोगी पुलिस मुठभेड़ में घायल, साथी फरार, कब्जे से असलहा, बाइक समेत अन्य सामान बरामद, बीकेटी थाना क्षेत्र स्थित अस्ति रोड का मामला
➡रायबरेली- NTPC में 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट बंद, बॉयलर में रिसाव के चलते यूनिट नंबर 3 बंद, तकनीकी खामियों को दूर करने का हो रहा प्रयास, तीन नंबर यूनिट में मरम्मत का कार्य शुरू, जल्द यूनिट के चालू होने की जताई जा रही आशंका, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में स्थित है NTPC परियोजना
➡रायबरेली- पुलिस ने रंगदारी मांगने में अभियुक्त को पकड़ा, हिस्ट्रीशीटर मुकेश यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुकेश यादव पर 20 से अधिक दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे, मुकेश यादव ने कंपनी के ठेकेदार से मांगी गई थी रंगदारी, दो लोगों के विरुद्ध दर्ज हुआ था मुकदमा, मिलएरिया थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡रायबरेली- संदिग्ध हालत में 20 वर्षीय युवती का मिला शव, फंसी के फंदे से लटकता मिला युवती का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव की घटना
➡रायबरेली- लापरवाह छह परिचालकों पर हुई बड़ी कार्रवाई, आउटसोर्सिंग एजेंसी से मांगा गया नया स्टाफ, आउटसोर्सिंग से डिपो में काम कर रहे थे परिचालक , काफी समय से बिना सूचना के गैरहाजिर रहने पर कार्रवाई, क्षेत्रीय प्रबंधक ने एजेंसी को दिए निर्देश, नए परिचालक उपलब्ध कराने के दिए निर्देश , रायबरेली डिपो का है पूरा मामला
➡बलिया- बलिया में दो पक्षों में फायरिंग का मामला , पुलिस के साथ पहुंचे ASP, SOG ,फॉरेंसिक टीम, घायल युवक का BHU में इलाज चल रहा है, पुलिस FIR दर्ज कर कार्रवाई कर रही है- ASP, रसड़ा के सुल्तानपुर गांव की घटना
➡कन्नौज – पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव के छोटे भाई की बड़ी मुश्किल, पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव का छोटा भाई हैं नीलू यादव, मारपीट मामले में कोर्ट ने जमानत याचिका की निरस्त , जिला शासकीय अधिवक्ता तरुण चंद्रा ने दी जानकारी , 10 दिसंबर को निरस्त हुआ जमानत प्रार्थना पत्र- तरुण, 2021 में चुनावी रंजिश के चलते की थी मारपीट, फायरिंग- तरुण, नीलू यादव पर गैंगेस्टर सहित 20 आपराधिक केस है दर्ज- तरुण
➡झांसी- विदेशी फंडिंग मामले में मुफ्ती खालिद से NIA ने की पूठताछ, मुफ्ती खालिद से NIA ने की 18 घंटे पूछताछ, पाकिस्तान,ईरान से लेकर सीरिया समेत कई देशों से जुड़े तार , देर रात्रि में NIA, यूपी एटीएस ने मुफ्ती खालिद को छोड़ा, NIA ने खालिद का लैपटॉप, फोन, बैंक पासबुक कब्जे में लिए, संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात ,यूट्यूब में अब तक 173914 लोग आमद दर्ज करा चुके
➡प्रयागराज – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज प्रयागराज दौरा, 3 घंटे 20 मिनट संगम नगरी में रहेंगे PM नरेंद्र मोदी, सुबह 11.30 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे PM मोदी, एयरपोर्ट से अरैल DPS स्कूल हेलीपैड पहुंचेंगे PM मोदी, अरैल से निषादराज क्रूज़ से 12 बजे किला घाट पहुंचेंगे, अक्षयवट और भरत कूप का दर्शन करेंगे PM नरेंद्र मोदी, किला से निकलकर लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे PM, 12.40 बजे से 1.10 बजे तक संगम पूजन करेंगे पीएम, 2.25 बजे तक संगम नोज स्थित सभा स्थल पर रहेंगे,7 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण,जनसभा करेंगे,2.35 बजे वापस अरैल जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
➡सीतापुर – तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर,टक्कर लगने से बाइक सवार 2 लोग हुए गंभीर घायल,पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,डॉक्टर ने बाइक सवार एक युवक को किया मृत घोषित ,लहरपुर क्षेत्र के चनिया पेट्रोल पंप के पास का मामला
➡सीतापुर – सड़क पर आवारा जानवर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, हादसे में बाइक सवार को अस्पताल ले जाने पर हुई मौत,पीड़ित परिवार के घर पहुंची भाजपा विधायक आशा मौर्य,जनपद के महमूदाबाद क्षेत्र का पूरा मामला
➡मुज़फ़्फ़रनगर – किराना कारोबारी के घर में लगी भीषण आग, देखते ही देखते धूं-धूं कर जल उठा कारोबारी का घर, पहली मंजिल पर लगी अचानक आग से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी की बौछार कर आग बुझाई, शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने का कारण, कोतवाली इलाके के गौशाला नदी रोड मोहल्ले का मामला
➡दिल्ली- लोकसभा में आपदा प्रबंधन संशोधन विधेयक पारित, विपक्ष ने आपदा प्रबंधन विधेयक का किया विरोध, काननू बनने के बाद NDMA,SDMA होंगा जिम्मेदार
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO