*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*05- नवम्बर – मंगलवार*
*1* BJP के लिए आदिवासी स्वाभिमान सर्वोपरि’, चाईबासा में JMM-RJD और कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
*2* पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमारे आदिवासी भाइयों को गोलियों से भून दिया था। हमारे आदिवासी पूर्वज सिर्फ अपना हक मांग रहे थे। वह अलग झारखंड राज्य मांग रहे थे। मत भूलिए.. तब राजद नेता भी कहते थे कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगा।
*3* मंदिर पर हमला कायराना, ऐसे कृत्य डिगा नहीं सकते; कनाडा से तनाव के बीच पहली बार बोले पीएम मोदी
*4* सीजेआई बोले- अर्नब से लेकर जुबैर तक को जमानत दी, यही मेरी फिलॉसफी, न्यायपालिका की स्वतंत्रता का मतलब सरकार के खिलाफ फैसला सुनाना नहीं
*5* ‘गणपति पूजा पर पीएम मेरे घर पर आए, इसमें कुछ भी गलत नहीं’, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बोले,’किसी नेता से मिलने का मतलब डील करना नहीं, अपने जजों पर भरोसा रखें’ : चीफ जस्टिस
*6* झारखंड-महाराष्ट्र में जीत का भरोसा, लेकिन BJP की हरियाणा जैसी शरारत से हैं सतर्क’, कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले
*7* जमीन पर गिरा प्लेन: आगरा में वायु सेना का मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट और को-पायलट ने कूदकर बचाई जान<<+D®2>>
*8* कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद: आज SC में चार याचिकाओं पर सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने HC के फैसले को दी है चुनौती
*9* एशिया में सबसे ज्यादा ट्रैफिक में बेंगलुरु-पुणे टॉप पर, नई दिल्ली 12वें और मुंबई 14वें स्थान पर; ग्लोबल लिस्ट में लंदन टॉप पर
*10* महाराष्ट्र : जरांगे का विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार; महायुति के लिए कठिन हुई लड़ाई, एमवीए ने ली राहत की सांस
*11* महाराष्ट्र के कोल्हापुर सीट पर कांग्रेस को झटका;सतेज पाटिल ने मधुरिमा राजे छत्रपति के दौड़ से बाहर होने पर निराशा व्यक्त की। उनके नाम वापस लेने से कांग्रेस पश्चिमी महाराष्ट्र के अपने गढ़ों में से एक में प्रतिनिधित्व के बिना रह गई। नाराज पाटिल ने कहा कि उनमें साहस नहीं था तो उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था
*12* MUDA जमीन घोटाले में CM सिद्धारमैया की खत्म नहीं हुई टेंशन, बुधवार को पेश होने का समन
*13* एशिया में सबसे ज्यादा ट्रैफिक में बेंगलुरु-पुणे टॉप पर, नई दिल्ली 12वें और मुंबई 14वें स्थान पर; ग्लोबल लिस्ट में लंदन टॉप पर
*14* IRCTC का मुनाफा दूसरी तिमाही में 4.4% बढ़ा, यह ₹308 करोड़ हुआ, रेवेन्यू 7% बढ़कर ₹1,064 करोड़ रहा; रोज 12-लाख टिकट बुक करती है कंपनी<<+D®2>>
*15* डॉलर के मुकाबले रुपया 84.11 के निचले स्तर पर, लोकल आउटफ्लो और शेयर मार्केट में गिरावट है कारण, इंपोर्ट महंगा होगा
*16* अमेरिका में नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव आज, ओपिनियन पोल में हैरिस और ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला।
*=======================*
*टाइम्स एंड स्पेस न्यूज कानपुर*
*संवाददाता राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट*
*=======================*