*महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा तथा सम्मान की जागरूकता कार्यक्रम का समापन*
दयानंद एंग्लो वैदिक कॉलेज कानपुर की *मिशन शक्ति फेज 5* इकाई द्वारा कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार दीक्षित जी की अध्यक्षता में आज दिनांक *12. 12.2024* को मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा तथा सम्मान की जागरूकता हेतु कराए जाने वाले कार्यक्रमों का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करने से हुआ। प्रोफेसर प्रमिला त्रिपाठी संयोजिका मिशन शक्ति फेज 5 के द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार दीक्षित जी ने मिशन शक्ति के अंतर्गत सरकार के प्रयासों की सार्थकता को छात्र व छात्राओं को बताया। प्रोफेसर प्रमिला त्रिपाठी ने मिशन शक्ति के तहत कराए गए कार्यक्रमों की रिपोर्ट पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा प्रस्तुत की ।विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। प्रतियोगिताओं में सफल छात्र – छात्राओं को प्रमाण पत्र व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रतिभा त्रिपाठी जी द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर प्रमिला त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर प्रोफेसर रजत कुमार श्रीवास्तव मुख्य अनुशासक, प्रोफेसर पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी कोऑर्डिनेटर आइक्यूएसी तथा मिशन शक्ति इकाई के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
डॉ राजन दीक्षित की रिपोर्ट
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO