* शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें *
*=============================*
*1* PM मोदी ने पानीपत में बीमा सखी योजना लॉन्च की, बोले- हरियाणा के लोग देशभक्त, इन्होंने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का मंत्र अपनाया
*2* पीएम मोदी ने कहा कि जब नारी को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है तो वह देश के सामने अवसरों के नए द्वार खोल देती है। लंबे समय तक हमारे देश में अनेक ऐसे काम हुए जो महिलाओं के लिए वर्जित हैं। भाजपा ने बेटियों के सामने से हर बाधा को हटाने का काम किया। इसका परिणाम यही है कि सेना में बेटियों की भर्तियां हो रही हैं। फाइटर बन रही हैं
*3* जयपुर में PM बोले- राजस्थानियों का दिल बहुत बड़ा है, राजस्थान राइजिंग तो है ही रिलायबल भी है, चुनौतियों से टकराने का नाम राजस्थान है
*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में रामकृष्ण मठ की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महान विभूतियों की ऊर्जा कई सदियों तक संसार में सकारात्मक सृजन को विस्तार देती रहती है, इसलिए स्वामी प्रेमानंद महाराज की जयंती के दिन हम इतने पवित्र कार्य के साक्षी बन रहे हैं
*5* राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में नेतृत्व के लिए युवाओं को तैयार करने की जरूरत’, पीएम मोदी बोले
*6* भाजपा में मोदी युग के बाद का नेतृत्व तैयार करने में जुटा संघ; 2029 के बाद की राजनीति पर फोकस
*7* लोकसभा चुनावों के झटके के बाद भाजपा ने हरियाणा महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों के लिए संघ की तरफ देखा और संघ ने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया। संघ के हजारों स्वयंसेवक इन राज्यों में फैल गए। बताया जाता है कि अकेले हरियाणा में संघ ने छोटी बड़ी सब मिलाकर करीब बीस हजार बैठकें कीं। यह संख्या महाराष्ट्र में और भी ज्यादा थी। इन विधानसभा चुनावों के पूरे सियासी विमर्श को संघ ने ही गढ़ा
*8* मणिपुर हिंसा पर ‘सुप्रीम’ सख्ती! राज्य सरकार से मांगी गई आगजनी, संपत्तियों पर अतिक्रमण की जानकारी
*9* मल्लिकार्जुन खरगे का PM मोदी पर हमला; कहा- किसान न्याय की गुहार लगा रहे, केंद्र ने बार-बार धोखा दिया
*10* जॉर्ज सोरोस, अदाणी मुद्दे पर संसद में हंगामा; कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
*11* AAP की दूसरी लिस्ट, 17 विधायकों के टिकट काटे, मनीष सिसोदिया पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से लड़ेंगे, उनकी सीट अवध ओझा को दी
*12* नोएडा एयरपोर्ट पर पहली सफल लैंडिंग, हर निगाह बनी ऐतिहासिक क्षण की साक्षी; वाटर कैनन से दी सलामी
*13* राहुल नार्वेकर निर्विरोध महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष बने, महायुति सरकार ने विश्वास मत हासिल किया; 4 विपक्षी विधायकों ने आज भी शपथ नहीं ली
*14* शंभू बॉर्डर खोलने की याचिका खारिज, SC ने फटकार लगाई, कहा- लोगों को दिखाने मुकदमा करने आ गए; किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई
*15* ‘आप कब्जा करेंगे तो हम क्या लॉलीपॉप खाते रहेंगे’, बांग्लादेश को ममता बनर्जी की दो टूक
*16* सीरिया छोड़ भागे असद को पुतिन ने दी पनाह, भारत बोला- हालात पर हमारी नजर; 50 साल बाद सीरिया में घुसी इजराइली सेना
*17* जम्मू-कश्मीर में 9 जगह पारा माइनस में, जोजिला में -20°, हिमाचल में बर्फबारी, 14 दिसंबर से उत्तर भारत में तेज ठंड पड़ने के आसार
*18* 11 दिसंबर से 3 IPO ओपन होंगे, विशाल मेगा मार्ट, साई लाइफ साइंसेज और मोबिक्विक में निवेश का मौका, 18 दिसंबर को BSE-NSE पर लिस्टिंग
*19* सेंसेक्स में 200 अंक की गिरावट, निफ्टी भी 59 अंक गिरा, FMCG सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली
*==============================*
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO