शाम की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- FSDA टीम की चौक इलाके में बड़ी छापेमारी , चुन्नीलाल घी के गोदाम पर FSDA टीम का छापा, छापेमारी के दौरान कई घी के डिब्बे एक्सपायर मिले, गोदाम से सैंपल कलेक्ट करके लैब भेजा गया ,कल बड़ी मात्रा में खराब ड्राइ फ्रूट्स बरामद हुआ था
➡लखनऊ-,LDA ने की कार्रवाई , वसुंधरा लोटस प्राइवेट लिमिटेड पर LDA ने की कार्रवाई , अवैध विकसित हो रहे रो हाउस को किया सीज, बिल्डर सुधीर सिंह और संदीप सिंह का अवैध हाउस, बिना मानचित्र स्वीकृति के बन रहा था हाउस , बिना मानचित्र के विकसित हो रहे थे रो हाउस, विकसित हो रहे रो हाउस को किया गया सीज, गोसाईगंज क्षेत्र के दुलार मऊ गांव का मामला
➡लखनऊ-, वसुंधरा लोटस प्राइवेट लिमिटेड का प्रोजेक्ट सीज, सुधीर सिंह, संदीप सिंह के प्रोजेक्ट पर लगा ताला, गोसाईंगंज के दुलारमऊ गांव में पहुंची एलडीए टीम, अवैध रो हाउस सोसाइटी को एलडीए ने सीज किया, बिना नक्शा पास कराए निर्माण करा रहा था सुधीर सिंह, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया,अब प्रोजेक्ट बंद, सुधीर सिंह के प्रोजेक्ट में निवेश करने वालों को नुकसान, गाटा संख्या 370 पर बिना मानचित्र के अवैध निर्माण, अवैध रूप से विकसित रो-हाउस को LDA ने सीज किया
➡अलीगढ़- टप्पल ब्लॉक के किसानों का कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल, अलीगढ़ और हरियाणा किसानों के बीच का विवाद,करीब 2600 एकड़ भूमि विवाद को लेकर हंगामा,किसानों का खैर विधानसभा उपचुनाव में भागीदारी से इनकार, अलीगढ़ के किसानों का हरियाणा के किसानों पर आरोप, ‘हरियाणा के किसान हमारी भूमि पर कब्जा कर रहे’, जिलाधिकारी के नाम किसानों ने सौंपा ज्ञापन
➡वाराणसी-त्योहारों पर GST के छापेमारी से व्यापारी हुए परेशान, बिना नोटिस कार्रवाई किए जाने से आक्रोश में व्यापारी, व्यापारियों ने GST के छापेमारी को लेकर किया प्रदर्शन , राज्य कर विभाग में अधिकारियों से की मुलाकात, व्यापारियों ने अधिकारियों को दी चेतावनी, परेशान करने पर सड़क पर उतरेंगे व्यापारी
➡गोरखपुर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, 10 वर्ष पहले तक गोरखपुर अपराध का गढ़ था- CM, पूर्वी उत्तर प्रदेश अपराध का एक गढ़ था – CM योगी, आज भगवान श्रीराम की कृपा से ‘रामगढ़’ बन चुका है- CM
➡प्रयागराज-महाकुंभ से पहले धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण होगा, धार्मिक स्थलों के पुनर्निर्माण की सरकार की प्राथमिकता, भारद्वाज मुनि के आश्रम का पुनर्निर्माण होगा , पुनर्निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपए का बजट रखा है
➡देवरिया -नकाबपोश बदमाशों ने युवती पर किया हमला, 2 अज्ञात बाइक सवारों ने चाकू से किया हमला, गले और पेट पर कई गंभीर चोट के निशान , युवती गंभीर रूप से घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती, पुलिस मामले की जांच में जुटी, आरोपी फरार , सुरौली थाना क्षेत्र के नकडीहा गांव का मामला
➡अमेठी – जंगली जानवर के हमले से व्यक्ति की मौत का मामला , व्यक्ति की मौत के बाद आज पहुंची वन विभाग की टीम,पुलिस, वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया , पुलिस ववन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन किया शुरू,संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी गांव का मामला
➡पीलीभीत- के के स्नैक्स होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती, छापेमारी ने बाद पुलिस ने दोनों को पकड़कर छोड़ भी दिया, मामले में होटल मालिक सहित युवक पर कार्रवाई नहीं की, होटल मालिक घंटे के हिसाब से लोगों से लेता है चार्ज,बिलसंडा क्षेत्र के कस्बे स्थित के के स्नैक्स होटल का मामला
➡ललितपुर-विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जनता का आक्रोश, डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जमकर की नारेबाजी, विद्युत लाइन बदलने के नाम पर 3 दिन पूर्व काटी लाइट, काशीराम कॉलोनी की विद्युत आपूर्ति नहीं की गई सुचारू, लाखों के बिल थमाकर अवैध वसूली, उत्पीड़न का लगाया आरोप, ललितपुर नगर क्षेत्र आईटीआई काशीराम कॉलोनी का मामला
➡अलीगढ़ -मुस्लिम युवक को सनातनी बनना पड़ा भारी, कट्टरपंथियों ने हिन्दू बने युवक की काट दी चोटी, संतोष उर्फ सलमान ने मारपीट का लगाया आरोप, जिला प्रशासन, राज्य सरकार से लगाई न्याय की गुहार, रोरावर थाना इलाके के तालसपुर खुर्द का निवासी है पीड़ित
➡अलीगढ़ -मुस्लिम युवक को सनातनी बनना पड़ा भारी, कट्टरपंथियों ने हिन्दू बने युवक की काट दी चोटी, संतोष उर्फ सलमान ने मारपीट का लगाया आरोप, जिला प्रशासन, राज्य सरकार से लगाई न्याय की गुहार, रोरावर थाना इलाके के तालसपुर खुर्द का निवासी है पीड़ित
➡आगरा -नकली दवा फैक्ट्री के भंडाफोड़ का मामला , दवा माफिया को फाइनेंस करने वाले की संपत्ति होगी जब्त, विशाल अग्रवाल की करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त, नशे के कारोबार से विशाल ने एकत्रित की करोड़ों की संपत्ति-ANTF ,संपत्ति जब्तिकरण के लिए अधिकारियों को भेजी गई फाइल PIT NDPS एक्ट में 1 से 3 साल के लिए निरूद्ध होगा विशाल , SAFEMA एक्ट में चल अचल संपति जब्तीकरण की होगी कार्रवाई, दवा फैक्ट्री भंडाफोड़ के बाद शासन से विवेचना ANTF को मिली, जेल में दवा माफिया विजय गोयल से मुलाकात के बाद किया फाइनेंस, छूटने के बाद विजय गोयल को हवाला के जरिए दिए लाखों रुपए, 8 करोड़ की नकली नशीली दवाएं, मशीन सहित 10 लोग हुए थे अरेस्ट, दूसरी बार थाना सिकंदरा क्षेत्र से पकड़ा गया दवा माफिया विजय गोयल, नकली दवाएं, खांसी के सिरप बना रहा था दवा माफिया विजय गोयल
➡मेरठ- ठेकेदारों ने PWD चीफ का किया घेराव, मेरठ,गाज़ियाबाद,बागपत के ठेकेदारो ने किया घेराव, PWD चीफ के सामने रखी ठेकेदारों की समस्या, भुगतान,रॉयल्टी जैसी समस्याएं अधिकारियों को बताई,साकेत स्थित PWD ऑफिस पर पहुंचे ठेकेदार
➡कौशाम्बी – मदरसों में विदेशी फंडिंग पर DM का एक्शन, मदरसों में विदेशी फंडिंग पर RBI को लिखेंगे पत्र- DM, मदरसा संचालक की बैंक अकाउंट की होगी जांच- DM,जिले में कुल 84 मदरसे जांच में पाए गए हैं- DM,73 मदरसे अनएडेड और 4 अवैध मिले हैं- DM, एक मदरसे पर अब तक कार्रवाई की गई है- DM, VHP ने मदरसे में विदेशी फंडिंग की शिकायत की थी
➡देहरादून- केदारनाथ उपचुनाव में टिकट वितरण का मामला, BJP से ऐश्वर्या रावत ने सीट पर ठोका दावा, दिवंगत MLA शैला रानी रावत की बेटी हैं ऐश्वर्या, ‘इतिहास रहा, परिवार से ही टिकट देती है पार्टी’,मुझे भरोसा, पार्टी मुझे ही प्रत्याशी बनाएगी- ऐश्वर्या
➡दिल्ली-कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे के दो साल पूरे, मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यकाल को आज दो साल पूरे हुए हैं, राहुल गांधी ने मिलकर खड़गे को बधाई और शुभकामनाएं दी
➡दिल्ली-पंजाब में DAP को लेकर बड़ी खबर , पंजाब में DAP की समय रहते आपूर्ति के लिए एक्शन, आपूर्ति के लिए एक्शन में मुख्यमंत्री भगवंत मान , आज दिल्ली में जेपी नड्डा से करेंगे मुलाक़ात , उठाएंगे पंजाब में DAP की सप्लाई का मुद्दा , पहले भी CM भगवंत मान ने लिखी थी चिट्ठी, DAP की मांग को लेकर केंद्र को लिखी थी चिट्ठी
➡दिल्ली-AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किया पोस्ट, महाराष्ट्र चुनाव में केजरीवाल प्रचार करेंग-संजय, प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे केजरीवाल-संजय सिंह, AAP महाराष्ट्र में चुनाव नहीं लड़ेगी-संजय सिंह
➡हल्द्वानी-कालाढूंगी चौराहे से शिफ्ट होगा कालु सिद्ध मंदिर, हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर लिया फैसला, कालु सिद्ध मंदिर को शिफ्ट करने के लिए सहमति बना, कालु सिद्ध मंदिर को बगल में ही शिफ्ट किया जाएगा, हल्द्वानी के कालाढूंगी चौराहे पर हो रहा चौड़ीकरण
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट