*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*07- दिसंबर – शनिवार*
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- किसानों का केंद्र को अल्टीमेटम: संसद में सिंघवी की सीट से ₹50 हजार मिले; पुष्पा- 2 ने पहले दिन ₹294 करोड़ कमाए*
*1* पीएम मोदी ने किया अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन, कहा- पूर्वोत्तर का सामर्थ्य देखेगी दुनिया
*2* अष्ट लक्ष्मी महोत्सव-मोदी बोले-पहले की सरकारों ने नॉर्थ-ईस्ट को वोटों से तौला:* हमारे मंत्री 10 साल में 700 बार नॉर्थ-ईस्ट गए, निवेश बढ़ाया
*3* पीएम मोदी ने कहा कि बीते 100-200 साल में हमने पश्चिम की दुनिया का एक उभार देखा। आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक हर स्तर पर दुनिया में पश्चिमी क्षेत्र की छाप रही। भारत में भी पश्चिमी क्षेत्र ने देश की विकास यात्रा में बड़ी भूमिका निभाई है। अब कहा जाता है कि 21वीं सदी पूर्व की है। एशिया की है और भारत की है।
*4* देश में खुलेंगे 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय, कैबिनेट बैठक में केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
*5* किसानों को रोकने पर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा, कहा- उन पर आंसू गैस के गोले दागना निंदनीय
*6* सुरजेवाला ने कहा कि, कांग्रेस की मांग है कि देश के प्रधानमंत्री को बिना किसी देरी के किसानों को बातचीत के लिए बुलाना चाहिए। संसद के इसी सत्र में एमएसपी की गारंटी के लिए कानून पारित किया जाना चाहिए
*7* एस जयशंकर बोले: पूरी तरह बदला भारत…चीन की चुनौतियों का दृढ़ता से किया मुकाबला, बालाकोट में भी घुसकर मारा
*8* बोलने की इतनी आजादी भी ठीक नहीं, संपन्न लोग दबा देंगे गरीबों की आवाज: डीवाई चंद्रचूड़<<+D®2>>
*9* नई सरकार पर मनोज जरांगे का हमला, कहा- एक महीने में पूरी हो मराठाओं की मांग, नहीं तो करेंगे आंदोलन
*10* अजित पवार की जब्त ₹1,000 करोड़ की संपत्ति रिलीज होगी: ट्रिब्यूनल बोला- बेनामी लेनदेन नहीं हुआ; आयकर विभाग ने 2021 में सीज की थीं
*11* महाराष्ट्र: तीन दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत आज से, विधायकों को शपथ दिलाएंगे प्रोटेम स्पीकर
*12* ममता बोलीं-INDIA ब्लॉक मैंने बनाया, मौका मिले तो लीड करूंगी: बंगाल से ही चलाऊंगी, मौजूदा नेतृत्व ठीक से नहीं चला सकता तो क्या करें
*13* चिंताजनक: 25 वर्षों में सूखे की चपेट में होगी 75% आबादी, जलवायु परिवर्तन के कारण महाद्वीपों में कम हो रहा पानी
*14* IND vs AUS: डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया रहा हावी, पहली पारी में स्कोर 86/1, भारत से अब भी 94 रन पीछे
*15* पुष्पा- 2 ने पहले दिन दुनियाभर में 294 करोड़ कमाए: शाहरुख की ‘जवान’ को पीछे छोड़ा, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 175.1 करोड़ का कलेक्शन
*16* पेटीएम का शेयर 52-वीक हाई पर पहुंचा: 2% की तेजी के साथ ₹975.35 पर बंद, जापान की PayPay में ₹2,117 करोड़ की हिस्सेदारी बेचेगी कंपनी<<+D®2>>
*17* मॉर्गन स्टेनली ने दिसंबर 2025 तक सेंसेक्स 1 लाख अंक के उपर पहुंचने की भविष्यवाणी की है, उन्होंने कहा भारत का शेयर बाजार शानदार परफॉर्मेंस देगा, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने अनुमान लगाया है, कि मजबूत आय वृद्धि, व्यापक आर्थिक स्थिरता और मजबूत घरेलू पूंजी प्रवाह द्वारा समर्थित तेजी के आउटलुक में सेंसेक्स एक लाख के उपर तक बढ़ सकता है।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO