शाम 4 .30बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ मचा रही धमाल, दुनियाभर के सिनेमाघरों में पुष्पा-2 के पुष्पा राज का जलवा, लखनऊ से लेकर दिल्ली, बेंगलुरु तक पुष्पा 2 का खुमार, पुष्पा- 2 ने पहले दिन दुनियाभर में 282.91 करोड़ कमाया, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा-2 की कमाई 175.1 करोड़, हिंदी बेल्ट में पुष्पा-2 ने पहले दिन 72 करोड़ की कमाई की, राजामौली की आरआरआर को ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने पछाड़ा, राजामौली की RRR ने 156 करोड़ की ओपनिंग की थी, पुष्पा-2 2024 की पहली फिल्म जिसे बड़ी विदेशी ओपनिंग मिली, विदेशी ओपनिंग के मामले में प्रभास की फिल्म को पछाड़ा, ‘पुष्पा-2 द रूल’ ने कल्कि 2898 AD को पीछे छोड़ दिया.
➡लखनऊ- कांग्रेस कमेटी भंग होने पर बोले अजय राय, कांग्रेस को नए सिरे से पदाधिकारी मिलेंगे- अजय राय, नई कमेटी के साथ 2027 में सरकार बनाएंगे- अजय राय, हम लोग अपना संगठन मजबूत करने में लगे हैं- अजय राय, कांग्रेस सरकार में संभल हिंसा पर कार्रवाई होगी – अजय राय, दोषी अफसरों पर हत्या का मुकदमा लिखाएंगे – अजय राय, जिन अफसरों ने गोली मारी उनपर केस लिखाएंगे- अजय राय
➡वाराणसी- यूपी कॉलेज में नमाज विवाद का मामला, तीसरी बार यूपी कॉलेज के मुख्य द्वार पहुंचे छात्र, पुलिस और छात्रों के बीच हुई नोकझोंक, छात्रों का गुट बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए मुख्य द्वार पहुंचा, छात्रों का कहना कैंपस में नहीं पढ़ने देंगे नमाज, पुलिस ने छात्रों के गुट को मुख्य द्वार से हटाया, छात्रों ने लगाए जय श्री राम के नारे
➡शामली – कैराना में कोतवाली के पास दो पक्षों के बीच विवाद, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, वायरल वीडियो में जमकर लाठी-डंडे बरस रहे हैं, मारपीट की घटना में चार लोग गंभीर रूप घायल, दुकानदार और ग्राहकों के बीच बताया जा रहा विवाद, मोबाइल खरीदने को लेकर के विवाद हुआ था, कैराना कोतवाली के पास का वायरल वीडियो.
➡आजमगढ़- व्यक्ति की हत्या से मचा हड़कंप, आरोपी साथियों के साथ लड़की से छेड़छाड़ कर रहा था, व्यक्ति के द्वारा मना करने पर आरोपी ने हत्या कर दी, हमले में एक व्यक्ति की मौके पर मौत, 3 लोग घायल, पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को हिरासत में लिया, जीयनपुर थाना क्षेत्र के बछउर गांव में हुई हत्या.
➡आगरा – असम की किशोरी के होटल से छलांग लगाने का मामला, किशोरी के छलांग लगाने के मामले में महिला,पुरुष अरेस्ट, अपहरण और छेड़छाड़ का मुकदमा हो रहा दर्ज , होटल संचालक पर कार्रवाई की जगह पूछताछ कर छोड़ा, परिजनों से नाराज होकर असम से ट्रेन में बैठी थी किशोरी, रास्ते में मिली अंजान महिला ने टूंडला स्टेशन पर था उतारा, स्टेशन पर महिला को लेने एक व्यक्ति था पहुंचा था, महिला और व्यक्ति किशोरी को होटल लेकर पहुंचे थे, घायल किशोरी को अस्पताल में कराया गया था भर्ती, ट्रांस यमुना जलेसर रोड राधा कृष्णा होटल का मामला.
➡कौशाम्बी – कौशाम्बी में डीजल तस्करी का मामला आया सामने , कौशाम्बी से मध्य प्रदेश ले जाकर बेचते थे डीजल , UP STF ने तस्करी में ड्राइवर खलासी को भेजा जेल, 1800 लीटर डीजल टैंकर की तस्करी में भेजा जेल , महेवा घाट के यमुना पुल के पास पकड़ा गया था टैंकर, रिलायंस जियो पेट्रोल पंप कल्याणपुर का था टैंकर.
➡बांदा- दोस्तों के साथ शादी में गया युवक अचानक से लापता, दोस्तों के साथ युवक दीपेंद्र शादी में गया था लखनऊ, वापस आये दोस्तों से परिजनों ने युवक के बारे में पूछा, दोस्तों ने लखनऊ में युवक के रुक जाने की दी जानकारी, युवक के परिजन पहुंचे एसपी ऑफिस,लगाई न्याय की गुहार, बांदा के कोतवाली नगर के दिग्गी चौराहे का मामला.
➡आगरा- नहीं लगाई सीट बेल्ट तो एआई करा देगा चालान, बिना सीट बेल्ट वालों के एआई करेगा चालान, स्मार्ट सिटी में ऐसे लोगों का एआई करेगा चालान, 110 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कैमरे लगे, स्वत पहचानकर एआई चालकों का करेगा ई-चालान, खींचा गया फोटो ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को जाएगा, किसी तरह की अतिरिक्त संसाधन की नहीं जरूरत, आगरा नगर निगम में पहली बार हो रहा प्रयोग.
➡कन्नौज- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत , 40 से ज्यादा लोग घायल,अस्पताल रेफर, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने की मदद, रास्ते से गुजरते समय घायलों की मदद के लिये रुके, मंत्री ने घायलों को निकलवाकर पहुंचवाया अस्पताल, सकरावा थाना क्षेत्र के औरैया बॉर्डर पर हुआ हादसा.
➡रायबरेली- प्रधानाचार्य ने छात्रा को दी थर्ड डिग्री, छात्रा को थप्पड़ों, डंडो से पीटने का लगा आरोप, कक्षा 5 में पढ़ती छात्रा, कोतवाली में दी थी तहरीर, प्रधानाचार्य दिलीप सिंह पर लगा आरोप, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, छात्रा के शरीर, आंख पर चोट के निशान, 6 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर मजरे कुसमहुरा का मामला.
➡बुलंदशहर- संभल हिंसा पर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संभल में धार्मिक स्थल के सर्वे में व्यवधान डाला गया-भूपेंद्र, संभल पुलिस साजिश वाले बिंदु की पड़ताल कर रही है-भूपेंद्र, पुलिस अंतरराष्ट्रीय साजिश वाले बिंदु पर पड़ताल कर रही है, सपा समर्थकों के दो परिवारों के बीच की लड़ाई है-भूपेंद्र.
➡दिल्ली- शंभू बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा, दिल्ली कूच के लिए किसान शंभू बॉर्डर पहुंचे, हरियाणा-दिल्ली सीमा पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की, भारी पुलिस फोर्स और सीआईएसएफ की भी तैनाती, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू, दिल्ली जाने के लिए हरियाणा सरकार ने नहीं दी अनुमति, किसानों ने कहा, हम शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली जाएंगे, किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं, पैदल ही दिल्ली कूच करेंगे, खनौरी बॉर्डर पर भी भारी पुलिस फोर्स की तैनाती, न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग, शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा, पेंशन, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 की बहाली की मांग, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग।
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO