*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*06- दिसंबर- शुक्रवार*
*1* आज अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे पीएम; पूर्वोत्तर की विशाल सांस्कृतिक विरासत की दिखेगी झलक
*2* महोत्सव के दाैरान महिला नेतृत्व, सूचना प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, खेल, कला और संस्कृति पर तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे। इाके अलावा विकसित भारत के लिए पूर्वोत्तर की भूमिका पर विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा।
*3* सड़क हादसों में मौतों पर गडकरी बोले- लोगों में कानून को लेकर न कोई सम्मान, न ही डर
*4* केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री निति गडकरी ने कहा कि कड़ी कोशिशों के बावजूद इस साल सड़क दुर्घटनाओं में 1.68 लाख मौतें हुई हैं। इनमें से बड़ी संख्या में मौतें इसलिए हुई क्योंकि सड़कों पर नियमों का सख्ती से पालन नहीं किया गया है।
*5* संसद के शीतकालीन सत्र का आज नौवां दिन, गुरुवार को विपक्षी सांसदों ने काली जैकेट पहनी, ‘मोदी-अडाणी चोर हैं’ के नारे लगाए
*6* किसान आज दिल्ली कूच करेंगे, पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर से जत्था होगा रवाना, दिल्ली जाने की परमिशन नहीं मिली, धारा 163 लागू
*7* फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री: मराठी में शपथ ली; शिंदे ने शपथ के पहले बालासाहेब का नाम लिया, मोदी-शाह का धन्यवाद किया
*8* प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ कहा, राज्य के कैबिनेट में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। जबकि 9 दिसंबर को राज्य के नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, पिछले 2.5 सालों में हमने महाराष्ट्र के विकास के लिए काम किया है और यहां से भी हम महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे और हम अब नहीं रुकेंगे
*9* नीतीश से चिराग, चंद्रबाबू-कुमारस्वामी तक, महाराष्ट्र में दिखा एनडीए का शक्ति प्रदर्शन
*10* ‘संसद सत्र के समय ही होती है देश की छवि बिगाड़ने की कोशिश’, सुधांशु त्रिवेदी ने लगाए गंभीर आरोप
*11* EAM जयशंकर बोले- डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में मिलकर काम करने के लिए बेहतर स्थिति में है भारत
*12* राष्ट्रपति पुतिन ने की पीएम मोदी और ‘मेक इन इंडिया’ की सराहना, कहा- भारत में निवेश करना लाभदायक
*13* भारत आस्ट्रेलिया दुसरा टेस्ट मैच एडिलेड में भारत की अग्नि परीक्षा आज से, रोहित-गिल की होगी वापसी
*14* राजस्थान में 6 डिग्री तक फिसला पारा, अधिकतम तापमान छह गुना अधिक; IMD अपडेट
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO