रात्रि 10 बजे तक*
*दिनांक-04-12-2023, दिन: सोमवार*
✒️ *तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर बोले अखिलेश लोकतंत्र में ऐसे नतीजे आते हैं, इंडिया गठबंधन पर भी दिया बयान*
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में बीजेपी की जीत और इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर कहा हम निराश नहीं हैं। लोकतंत्र में ऐसे नतीजे आते रहते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि ‘सबका साथ विकास और सबका विकास’ हो रहा है। अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं। यहां उन्होंने पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारियों बात करते हुए बताया कि हम चुनावी मैदान में ‘हर घर बेरोजगार मांगे रोजगार’ के नारे के साथ उतरेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ये एक लंबी लड़ाई है। अगर हमें बीजेपी जैसी पार्टी से लड़ना है तो हमें अनुशासन के साथ उनका सामना करना होगा। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में परिणाम अलग होंगे। कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर कहा मध्य प्रदेश परिस्थियां अलग थीं, वहीं बात नहीं बन पाई। लोकसभा चुनाव में क्या होता है ये आने वाला वक्त बताएग
✒️ *यूपी बोर्ड के दसवीं व बारहवीं परीक्षा के लिए अतरौली में सर्वाधिक निजी विद्यालय बनेंगे परीक्षा केंद्र*
यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस वर्ष 1,06,340 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल में 54,570 परीक्षार्थी और इंटर में 51,770 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर तैयारी चल रही है। परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची भी जारी कर दी गई है। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं के लिए जिले में 140 केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। इनमें अतरौली तहसील में सर्वाधिक 26 निजी विद्यालय परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए संभावित परीक्षा केंद्रों को लेकर आपत्ति और शिकायत के संबंध में 29 नवंबर को प्रत्यावेदन लिए जा चुके हैं।
✒️ *सीएम योगी की हिदायत के बाद भी आरएमपीयू निर्माण कार्य में कछुए की चाल*
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तमाम अधिकारियों की हिदायत के बाद भी राजा महेंद्र प्रताप राज्य विवि का निर्माण कार्य कछुए की चाल से किया जा रहा है। सीएम योगी ने भी 15 दिसंबर तक विवि भवन हैंडओवर करनेके निर्देश दिए थे। पर नए वर्ष भी विवि का निर्माण नहीं हो पाएगा। स्वतंत्रता सैनानी राजा महेंद्र प्रताप की याद मेंअलीगढ़ जनपद में पीएम मोदी ने राजा महेंद्र प्रताप राज्य विवि का शिलान्याश किया गया था। विवि का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य 15 मार्च 2022 तक रखा गया था। पर इस अवधि मेंभी विवि का निर्माण कार्यपूरा नहीं हो सका। निर्माण कार्यपूरा न होने पर निर्माण कर रही एजेंसी पर जुर्माना भी लगाया गया। उसके बाद भी काम तेजी नहीं आई। 1.75 करोड़ रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया गया। अक्टूबर माह में सीएम योगी ने राज्य विवि का दौरा कर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था। काम में तेजी न होने के कारण उन्होंने अधिकारियों समेत सभी को हिदायत भी दी थी। 15 दिसंबर 2023 तक निर्माण कार्य पूरा कर विवि को हैंडओवर करने के निर्देश दिए थे। पर विवि अधिकारियों ने बताया 15 दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाएगा।
✒️ *बार व दुकानों में 21 वर्ष से कम उम्र वालों को नहीं मिलेगी शराब:नितिन अग्रवाल*
उप्र आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने विधानसभा में लखनऊ की समिट बिल्डिंग में कम उम्र के बच्चों को शराब परोसने का मामला उठने के बाद विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि 21 साल से कम उम्र वालों को बार और मदिरा की दुकानों पर शराब परोसने व देने पर कड़ाई से रोक लगाई जाए। इसके साथ ही आगरा, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, सहारनपुर और शामली में चेकपोस्ट बनाकर शराब की तस्करी पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा के दौरान सबसे कम राजस्व वसूली करने वाले 10 जिला आबकारी अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि प्रदेश में गैर राज्यों से आने वाली शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। वित्तीय वर्ष 2023-24 में आबकारी से 50 हजार करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा किया जाए। बैठक में बताया गया कि नवंबर तक प्रदेश में 27340.97 करोड़ का राजस्व प्राप्त हो चुका है। यह पिछले साल की अपेक्षा 24958.50 करोड़ के लगभग 10 प्रतिशत अधिक है।
✒️ *कर्ज में डूबे कपड़ा व्यवसायी ने गोली मारकर की आत्महत्या*
जेएन मेडिकल रोड पर कर्ज में डूबे कपड़ा व्यवसायी ने रविवार को गोली मारकर जान दे दी। व्यवसायी ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें मौत का कारण कर्ज में डूबे होने का कारण बताया है। मेडिकल रोड स्थित सी-5 रिफा, पैलेस निवासी नदीम खान की शाहजमाल में कपडे की फैक्ट्री है। कर्ज में होने के चलते तनाव में रहते थे। रविवार की शाम पत्नी बाजार गई थी। बच्चे ट्यूशन गए थे। मां दूसरे कमरे में थीं। तभी व्यवसायी ने खुद को कमरे में बंद कर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर लोग कमरे की ओर दौड़े तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर लोग अंदर गए तो व्यवसायी का शव खून से लथपथ जमीन पर पडा था।
✒️ *दिग्गज अभिनेता देव आनंद पर फिल्माए गए थे गीतकार गोपालदास नीरज के गीत,दोनों करते थे एक-दूसरे का सम्मान*
दिग्गज फिल्म अभिनेता देवानंद पर गीतकार गोपालदास नीरज के कई गीत फिल्माए गए। अभिनेता देवानंद और गोपालदास नीरज एक-दूसरे का बेहद सम्मान करते थे। दोनों का मेल-मिलाप कई वर्षों तक रहा। देवानंद की अभिनीत फिल्म प्रेम पुजारी, गैम्बलर, छुपा रुस्तम आदि में नीरज ने ही गीत लिखे थे, जो आज भी सुनने में कर्णप्रिय लगते हैं। देवानंद के प्रशंसक अनिल वर्मा ने बताया कि देवानंद की फिल्म गाइड, असली-नकली, जब प्यार किसी से होता है, प्रेम पुजारी आदि फिल्में जब यहां के सिनेमाघरों में लगी थीं, तो सिने प्रेमियों की भीड़ टिकट खिड़की पर लंबी होती थी। जब वर्ष 1967 में ज्वैल थीफ फिल्म नावेल्टी में लगी थी और उसमें देवानंद द्वारा पहनी गई स्टाइलिश टोपी को लोगों ने बेहद पसंद किया और अलीगढ़ प्रदर्शनी में कैप-टोपी की दुकानों पर काफी भीड़ ये टोपी खरीदने में लगी हुई थी।
✒️ *गौवंशों के गर्दन कटे अवशेष मिलने से हिंदुवादी संगठनों में पनपा आक्रोश*
थाना रोरावर इलाके में एक नाले के अंदर गोवंशों के गर्दन कटे अवशेष मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। गंदे नाले के अंदर पशुओं के गर्दन कटे अवशेष मिलने के सूचना पर हिंदूवादी संगठन के लोगों में आक्रोश पनप गया और आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए ओर सूचना पर मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के लोगों द्वारा गंदे नाले के अंदर गोवंशों के अवशेष अपने साथ ले जाने के बाद गोवंश की धारदार हथियार से काटकर फेंकी के गर्दन के अवशेष को बाहर निकाला गया। जिसके बाद गोवंशों का गर्दन कटा अवशेष मिलने के बाद हिंदूवादी संगठनों के लोगों में आक्रोश पनप ओर उन्होंने हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर मौके पर हंगामा करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। गंदे नाले में पशुओं के गर्दन कटे अवशेष मिलने के चलते हिंदूवादियों के द्वारा किए जा रहे हंगामें की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पशुओं का अवैध कटान करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया गया। इसके बाद पुलिस ने पशुओं का अवैध कटान कर उनके अवशेषों को नाले में फेंकने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई है। वही स्वाट और सर्विलांस टीम की मदद से आरोपियों की तलाश करते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
✒️ *मांडलिक मंत्री बनने पर किया स्वागत*
बीआरसी कार्यालय पर शिक्षक संघ के तीसरी बार प्रदेश मांडलिक मंत्री बनने पर राजेश कुमार कटारा का शिक्षकों द्वारा फूल माला पहना कर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। मांडलिक मंत्री ने कहा कि किसी भी शिक्षक का शोषण नहीं होने दिया जाएगा चाहे किसी भी स्तर तक लड़ाई लड़नी पड़े। इस दौरान शिक्षकों द्वारा एक स्वर में आनलाइन उपस्थिति का विरोध किया गया। अध्यक्षता राजपाल सिंह व संचालन नीरज सिंह ने किया। इस अवसर पर राजवीर सिंह, भानु प्रताप, प्रज्ञवीर सिंह, शैलेंद्र शर्मा, चंद्र भूषण शर्मा, मुनीश कुमार, मधुबाला वर्मा, अशोक सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रेरणा सिंह, रजनी सिंह, मदन गोपाल गुप्ता, दिगंबर सिंह, यश पाल सिंह, उमेश चंद्र, सुनीता सिंह, उजमा खान, ब्रजेश कुमार, रवेंद्र पाल, हरिओम गुप्ता, नरेश कुमार, विनोद कुमार, शालिनी, किरण, मालती नागर आदि थे।
✒️ *गांधीपार्क क्षेत्र में विकलांग महिला के साथ मारपीट कर किया घायल*
थाना गांधी पार्क क्षेत्र बाबा कॉलोनी निवासी मेवाराम पुत्र लीलाधर ने आरोप लगाते बताया कि मैं 3 महीने से हरिशंकर फौजी के मकान में किराए पर रह रहा हूं और मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता हूं कि मेरे पड़ोसी महिला मुझ पर जवाब डालती है कि इस पागल पत्नी को घर से निकाल दे तेरी दूसरी शादी कर देंगे मैंने मना कर दिया तो इसी बात से आक्रोश में आकर मेरे घर के अंदर पति-पत्नी घुस आए और मेरी पत्नी दिव्यांग ललिता देवी के साथ मारपीट करते हुए घर में पथराव कर दिया और शोर गुल सुनकर आसपास के लोग एकत्रित पीड़ित अपने मकान स्वामी हरिशंकर के पास पहुंचा पत्नी को लेकर मकान स्वामी थाने पहुंचा जहां महिला को डॉक्टर की परीक्षण के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया फौजी ने आरोप लगाते बताया कि दूसरी शादी करने के लिए महिला ₹50000 मांगती है न देने पर मेरे किराएदार के साथ मारपीट कर दी इतना ही नहीं घर में पथराव भी कर दिया मैं दोनों पति-पत्नी को लेकर थाने पहुंचा थाने से जिला अस्पताल भेज दिया डॉक्टरी परीक्षण और उपचार के लिए थाना प्रभारी ने बताया कि दो महिलाओं में केवल मारपीट हुई है पथराव नहीं हुआ है एक महिला विकलांग को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है अभी कोई तहरीर नहीं आई है अगर तेहरीर आती है और डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
✒️ *सपा शिक्षक सभा के पदाधिकारियों को सौंपे मनोनयन पत्र*
समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के पदाधिकारियों को रविवार को क्वार्सी स्थित पार्टी कार्यालय पर मनोनयन पत्र सौंपा गया। सपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर की अध्यक्षता में समाजवादी शिक्षक सभा के ज़िला अध्यक्ष सुरेश गौतम ने प्रदेश उपाध्यक्ष गुमान सिंह यादव, प्रदेश महासचिव रवि प्रकाश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभुसिंह सुमन एवं शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव एवं अलीगढ़ मंडल के प्रभारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह यादव ने शिक्षक सभा कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित किए। इस मौके पर डा. भूरी सिंह,अश्विनी शर्मा, अशोक यादव, प्रभुसिंह, डॉ पुष्पेंद्र सिंह यादव, प्रो. कैसर आलम, प्रो. शरत चौहान, आचार्यपूरनमल प्रजापति, सीपी सिंह, सत्यवीर सिंह दिवाकर मौजूद रहे।
✒️ *यूपीआई भुगतान पर पांच हजार के लेनदेन पर भेजा जाएगा कॉल व एसएमएस*
केंद्र सरकार यूपीआई भुगतान को सुरक्षित बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू कर सकती है। इसके तहत पांच हजार रुपये से अधिक के लेनदेन के लिए नई अलर्ट प्रणाली लाई जा सकती है। इसमें यदि उपभोक्ता या विक्रेता को इस राशि से ज्यादा भुगतान यूपीआई से करता है तो उसे कॉल या एसएमएस के जरिए अलर्ट भेजा जाएगा और लेनदेन को सत्यापित करने के लिए कहा जाएगा। सत्यापन के बाद ही खाते से पैसा कटेगा। बताया जा रहा है कि हाल ही में साइबर धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए वित्त मंत्रालय में बैठक बुलाई गई थी। इसमें वित्त, राजस्व, आईटी मंत्रालय और राष्ट्रीय भुगतान निगम के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कई उपायों पर चर्चा की गई। खासकर यूपीआई से होने वाली ठगी को रोकने के कई प्रस्ताव सरकार को मिले हैं, जिसमें अलर्ट प्रणाली भी शामिल है।
✒️ *चाकू समेत दो अभियुक्तों को भेजा जेल*
थाना हरदुआगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नहर की पटरी तिराहा से करीब पचास मीटर की दूरी पर खुशहालगढ़ी की तरफ से दो युवकों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास एक-एक नाजायज चाकू बरामद हुआ। पकड़े गये अभियुक्तों के नाम जितेंद्र कुमार पुत्र सुंदर सिंह व भूपेश पुत्र लाल सिंह हैं।
✒️ *मां एवं शिशु देखभाल पर प्रो. मनाजिर अली ने व्याख्यान का किया आयोजन*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सतत एवं प्रौढ़ शिक्षा एवं विस्तार केंद्र द्वारा जेएन मेडिकल कॉलेज के बाल एवं शिशु रोग विभाग के प्रोफेसर एस मनाजिर अली द्वारा मां और बच्चे की देखभाल विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। डॉ. अली ने मां और बच्चे के अधिकारों पर जोर दिया और गर्भावस्था के दौरान और प्रसव के बाद उचित पोषण पाने के मां के अधिकारों का सम्मान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि समृद्धि जीवन की शुरुआत से ही निर्भर करती है और एक स्वस्थ बच्चे का जन्म मां के स्वास्थ्य को भी दर्शाता है। एक स्वस्थ राष्ट्र एक स्वस्थ माँ पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लगभग 90 प्रतिशत प्रसव घर पर होते हैं, लोगों को गर्भवती महिलाओं को निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों पर लाने के लिए शिक्षित किया जाना चाहिए जहां प्रसव के दौरान या बाद में कोई समस्या होने पर डॉक्टर उन्हें और उनके बच्चों की सही देखभाल कर सकें। उन्होंने माताओं से अपने बच्चों को स्तनपान कराने का आग्रह किया क्योंकि छह महीने तक के नवजात शिशुओं के लिए सबसे आदर्श भोजन मां का दूध है। केंद्र के निदेशक डॉ. शमीम अख्तर ने अतिथि वक्ता का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।
✒️ *नोएडा जा रहे बाइक सवार को अज्ञात बाहन ने रौंदा घायल*
थाना चडौस क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी उमेश पुत्र महेंद्र नोएडा में प्राइवेट जॉब करके अपने परिवार का पल में पोषण करता है रविवार की शाम बाइक पर सवार होकर अपने घर से नोएडा जा रहा था जैसे ही वह पिसावा क्षेत्र के गांव शाहपुर पर पहुंचा ही था कि सभी कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घटना घटित होते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए सूचना पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची सूचना परिजनों को दे दी जानकारी मिलते ही परिवारीजन मौके पर पहुंच गए उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आए यहां से युवक की हालत को देखते हुए मेडिकल रेफर कर दिया घटना की जानकारी घायल युवक की स प्रेमिला देवी ने दी।
✒️ *एएमयू के 4 छात्रों को मिला प्लेसमेंट*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाणिज्य और विज्ञान संकायों के चार छात्रों को प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यालय (सामान्य) द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से अग्रणी एडटेक कंपनियों में से एक, हाइक एजुकेशन द्वारा विकास प्रबंधक के रूप में काम करने के लिए चुना गया है। टीपीओ साद हमीद ने कहा कि चयनित उम्मीदवारों में आदित्य रंजन शर्मा (बी.कॉम.), सुकन्या कुमारी (बी.कॉम.), अभिषेक बजाज (पीजीडीएम) और मानव देव रावत (बीएससी फिजिक्स) शामिल हैं।
✒️ *पुरानी रंजिश के चलते युवक के साथ की बुरी तरह मारपीट किया पथराव आरोप*
थाना खैर क्षेत्र के गांव जरारा निवासी रामेश्वर पुत्र राजेश ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे ही गांव के युवक मुझे रंजिश मानते हैं एवं मेरे परिवार से वाक्य रविवार की शाम में अपने घर के दरवाजे के बाहर खडा था तभी दबंग युवक गली गलौज करता हुआ मेरे दरवाजे पर आ गया जब मैं इसका विरोध किया तो मेरे साथ लाठी डंडों से प्रहार कर दिया इतना ही नहीं मेरे घर में घुसकर तोड़फोड़ की जिससे मेरे घर का सामान का नुकसान हो गया और पथराव भी किया जिसमें युवक के गंभीर चोट आई सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एक व्यक्ति को पकड़ कर थाने ले आई शांति भंग में पुलिस ने जेल भेज दिया थाना प्रभारी ने बताया कि जो पक्ष आरोप लगा रहा है इसी पक्ष ने दूसरे के साथ जमकर मारपीट की वह घायल हो गया मौके पर एक व्यक्ति मिल गया उसे पड़कर शांति भंग में जेल भेज दिया।
✒️ *प्रोफेसर सुबुही खान द्वारा सम्मेलन में व्याख्यान प्रस्तुत*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गणित विभाग की प्रोफेसर सुबुही खान ने भारत गणित परिषद के 70वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान आयोजित ‘रामानुजन के कार्य’ विषय पर संगोष्ठी में ‘अम्ब्रल तरीके, सामान्यीकृत बेसेल फंक्शन और अनुप्रयोग’ पर एक व्याख्यान दिया। ‘गणित और अनुप्रयोगों में हालिया प्रगति’ पर आयोजित सम्मलेन का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय के गणित और खगोल विज्ञान विभाग द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि अम्ब्राल दृष्टिकोण विशेष कार्यों की विशेषताओं की जांच करने और बेसेल कार्यों के उत्पादों वाले इंटीग्रल के नए रूप प्राप्त करने में एक उपयोगी उपकरण है। प्रो. खान ने एक तकनीकी सत्र की भी अध्यक्षता की।
✒️ *अज्ञात बाइक से टकराई नीलगाय, युवक की हुई मौत*
अलीगढ़ के दादों में 4 दिसंबर देर शाम थाना पाली मुकीमपुर के गांव खड़ौआ निवासी 26 वर्षीय दुष्यंत कुमार उर्फ कालू पुत्र भगवान सिंह उर्फ वंशी अपनी ननिहाल गांव दुलीचंदपुर से वापस अपने गांव लौट रहा था। गांव पापरी नगला के समीप अचानक सड़क पर नीलगाय आ गया, जिससे बाइक टकरा गई। नीलगाय से टकराते ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से छर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। हालत गंभीर होने के चलते घायल को अलीगढ़ रेफर कर दिया, रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
✒️ *भूस्खलन न्यूनीकरण पर कार्यशाला आयोजित*
बढ़ती भूस्खलन की घटनाओं के दृष्टिगत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेडएच कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग अनुभाग द्वारा ‘भूस्खलन खतरा श्मन’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में भूस्खलन और सुरंग विफलताओं, जिनमें भारत, मलेशिया और इटली के केस अध्ययन शामिल हैं, पर विचार विमर्श किया गया। यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी पेट्रोनास, मलेशिया के मुदस्सिर अली खान ने मलबा मॉडलिंग पर बात की, जबकि यूनिवर्सिटी डेगली, इटली के जिब्रान कादरी ने भूस्खलन शमन में भू-स्थानिक विश्लेषण पर ध्यान केंद्रित किया। विभाग के अध्यक्ष प्रो आई एच फारूकी ने कार्यशाला का उद्घाटन किया, जबकि डॉ मोहम्मद रेहान सादिक और डॉ एम सुहैब अहमद ने प्रोफेसर मोहम्मद मसरूर आलम और प्रोफेसर एम ए खान के समन्वय में कार्यशाला के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। विभिन्न विभागों के लगभग 30 स्नातकोत्तर और शोध छात्रों ने विचार-विमर्श में भाग लिया।
✒️ *गभाना क्षेत्र के दो गांव में किशोरी के साथ छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज*
थाना गभाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में किशोरियों के साथ छेड़छाड़ करने के मामले थाना में दर्ज हुए हैं। पुलिस दोनों ही मामलों में जांच में जुट गई है। पहला मामला क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के पिता ने दर्ज कराते हुए कहा कि विगत 15 नवंबर को गांव का ही गौरव फोन पर उसकी 13 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर कस्बा स्थित एक पिज्जा सेंटर पर बुला ले गया। जहां बेटी के साथ अश्लील हरकत हुए छेड़छाड़ की। बेटी घर पर पहुंचकर गुमसुम रहने लगी। परिजनों ने उससे पूछताछ की तो उसने आप बीती बताई। आरोपी पूर्व में भी बेटी के साथ इस प्रकार हरकत कर चुका है। जिसका मुकदमा चंडौस थाना में दर्ज कराया गया था। आरोपी बेटी को मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी देता है। वहीं दूसरा मामला एक गांव की किशोरी ने एसएसपी के आदेश पर दर्ज कराया है। जिसमें उसने बताया कि वह अपने स्कूल में पढ़ने गई थी। तभी इसानत नाम का युवक उसका हाथ पकड़ कर मोबाइल नंबर मांगने लगा। जब उसने नंबर देने से मना कर दिया तो आरोप है कि प्रवीण कुमार ने उसे कमरे में बंद कर दिया। जब उसकी बुआ स्कूल से उसे बुलाने पहुंची तो उक्त दोनों लोगों ने उनके साथ भी गाली-गलौज कर डाली। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामलों में जांच की जा रही है।
✒️ *सेंसेक्स 1384 अंक चढ़कर 68,865 के स्तर पर बंद,निफ्टी में भी रही 416 अंक की तेजी*
शेयर बाजार में आज नया रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स ने 68,918 का ऑल टाइम हाई बनाया,तो वहीं निफ्टी ने भी 20,702 का हाई बनाया है। इससे पहले सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई 67,927 था, जो 15 सितंबर को बना था। वहीं निफ्टी का ऑल टाइम हाई 20,272 था। जो उसने शुक्रवार 1 दिसंबर के कारोबार में बनाया था। सेंसेक्स 1384 पॉइंट बढ़कर 68,865 के स्तर पर बंद हुआ। तो निफ्टी में 416 अंक की तेजी के साथ 20,684 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही।
✒️ *फारसी विभाग में बेल्जियम विद्वान का व्याख्यान*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के फारसी विभाग द्वारा ‘उत्तरी भारत के साहित्य पर फारसी सूफीवाद का प्रभावः चित्रावली के संबंध में’ शीर्षक के तहत बेल्जियम के गैंट विश्वविद्यालय के भाषा और संस्कृति विभाग की डॉ. एनालिजा बुकीती द्वारा व्याख्यान दिया गया। फारसी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर राना खुर्शीद ने डॉ. अनलिजा के विद्वतापूर्ण कार्यों और सूफीवाद पर प्रकाश डाला। डॉ. एनालिसा बुकेती ने अपने शोध आलेख ‘उत्तर भारतीय साहित्य पर फारसी सूफीवाद का प्रभावः चित्रावली के संबंध में’ प्रकाश डालते हुए कहा कि शेख उस्मान ने अपनी कृति मसनवी में सूफीवाद के रहस्यों का वर्णन किया है। संस्थापक निदेशक और सलाहकार, सेंटर फॉर फारसी रिसर्च प्रोफेसर अजरमी दुख्त सफवी व्याख्यान के बारे में बात की। उन्होंने भारतीय भाषाओं पर सूफीवाद के प्रभाव पर प्रकाश डाला। एमए की छात्रा अर्शी ने अमीर खुसरो की गजल प्रस्तुत की। तत्पश्चात फारसी विभाग के शिक्षक डॉ. मोहम्मद कैसर ने सभी प्रतिनिधियों एवं उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया। बैठक का आयोजन फारसी विभाग के शिक्षक डॉ. मुहम्मद कमर आलम ने किया। कार्यक्रम में फारसी विभाग, दर्शनशास्त्र विभाग, हिंदी विभाग, उर्दू विभाग और इतिहास विभाग के शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों ने भी भाग लिया।
✒️ *एसटीएस स्कूल में कॅरियर मार्गदर्शन पर कार्यशाला का आयोजन*
छात्रों को सफलता के लिए आवश्यक योग्यताओं से लैस करने के उद्देश्य से अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एस.टी.एस. स्कूल द्वारा स्कूल शिक्षा निदेशालय के तहत एलआईटी, सिग्मा और ई एंड ई प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को करियर और छात्रवृत्ति विकल्पों पर मार्गदर्शन प्रदान करने पर केंद्रित था। मुख्य अतिथि, स्कूल शिक्षा निदेशालय के निदेशक, प्रोफेसर असफर अली खान ने इस पहल की सराहना की और सफलता की आधारशिला के रूप में प्रेरणा के महत्व को रेखांकित किया। अध्यन के प्रति प्रेम और विभिन्न पहलुओं के विकास को प्रोत्साहित करते हुए, उन्होंने छात्रों से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में अपनी यात्रा जारी रखने का आग्रह किया। एसटीएस के प्रिंसिपल फैसल नफीस ने स्वागत भाषण दिया, जिसमें छात्रों को प्रेरित करने और प्रभावी अध्ययन कौशल को बढ़ावा देने में कार्यशाला की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया। कार्यशाला की प्रबंधन टीम में मोहम्मद तारिक (उप-प्रिंसिपल), समीना यूसुफ खान (प्रभारी प्राथमिक अनुभाग), और नसरीन फातिमा (सांस्कृतिक समन्वयक), मोहम्मद मंसूर खान, फरहान हबीब शामिल हैं। मोहम्मद आसिम, मोहम्मद अदनान खान और मुदस्सिर अली रिजवी ने इसका सुचारू संचालन सुनिश्चित किया। कार्यक्रम का संचालन आलेमा हसीन ने किया।
✒️ *डा. राजेंद्र प्रसाद का जयंती पर दी श्रद्धांजलि*
परोपकार सामाजिक सेवा संस्था के तत्वावधान में सत्य कृष्णांजलि पब्लिक स्कूल में प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डा. राजेंद्र प्रसाद शर्मा की 139वीं जयंती मनाई गई। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सरलता एवं सादगी की प्रतिमूर्ति डा. राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए स्वयं सदैव उच्च आदर्शों से परिपूर्ण सादगीयुक्त, व्यसनमुक्त जीवन जीने का संकल्प भी लिया। उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष जतन चौधरी ने प्रसाद जी ने अनेक आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उनके अंदर अपने को विशिष्ट या अन्य लोगों से अलग समझने की भावना नहीं थी। वह दो बार राष्ट्रपति पद पर आसीन रहे। प्रबंधक देवेंद्र सिंह ने कहा कि प्रसाद जी को सामान्यतः कभी क्रोध नहीं आता था। हिंदी को राजभाषा के रूप में प्रतिष्ठित करने में अहम योगदान रहा। इस अवसर पर चारू शर्मा, राधिका शर्मा, काजल शर्मा, मोनिका शर्मा, गुंजन, महिमा, तन्वी, रितिका, आन्या, वैष्णवी, लक्ष्मी, डिंपल, डौली, सार्थक, गगन, अभिनव आदि थे।