कानपुर
ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से एसीपी बाबू पुरवा अंजली विश्वकर्मा की टीम को मिली बड़ी सफलता।
संवाददाता राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
मोबाइल छिनैती करने वाले आए पुलिस की गिरफ्त में।
पूर्व में एस•बी•आई एटीम के पास से मोबाइल छीनकर भाग निकले थे बाइक सवार।
पुलिस ने छिनैती करने वालों के पास से मोबाइल किया बरामद।
आरोपित कृष्णा वर्मा, राहुल गुप्ता और कृष्णा कटियार को जब पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो पूर्व में चोरी किए मोबाइल का भी खुलासा हुआ।
शातिरों को पकड़ने में किदवई नगर प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम, साकेत नगर चौकी प्रभारी अभिषेक सोनकर, किदवई नगर चौकी प्रभारी प्रवास शर्मा, लाल कॉलोनी चौकी प्रभारी लोकेश कुमार, यूटी विपिन कुमार भाटी यूटी विपिन कुमार सिंह और अजीत सिंह की रही अहम भूमिका।