*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*22- अक्टूबर – मंगलवार*
*1* कनाडा के साथ तनाव के बीच पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- किसी रिश्ते को कमतर नहीं आंकता भारत
*2* पीएम ने कहा कि उनकी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में अभूतपूर्व गति और पैमाने पर काम कर रही है और दुनिया में जारी संघर्षों व उथल-पुथल के बीच भारत उम्मीद की एक किरण बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हम गरीबी की चुनौतियां भी समझते हैं और प्रगति का रास्ता बनाना भी जानते हैं। हमारी सरकार तेजी से नीतियां बना रही है, निर्णय ले रही है, नए सुधार कर रही है
*3* पूरी दुनिया संकट से जूझ रही है जबकि भारत अप्रत्याशित विकास की ओर बढ़ रहा है। पूरी दुनिया भारत को आशा भरी नजरों से देख रही है। भारत को सदी को दुनिया की सदी बनाना हमारा लक्ष्य है
*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बिजली उत्पादन में हुई प्रगति की तारीफ, कहा- स्वच्छ ऊर्जा समय की मांग
*5* आज होगी मोदी और पुतिन की मुलाकात; 5 महीने के भीतर दूसरी बार मिलेंगे: ईरान के राष्ट्रपति से भी मिल सकते
*6* भारत-कनाडा संबंधों पर खुलकर बोले जयशंकर, कहा- दोहरा मापदंड भी हल्का शब्द
*7* जयशंकर बोले- भारत-चीन पेट्रोलिंग के नए सिस्टम पर सहमत, लद्दाख में दोनों देशों के सैनिक LAC से पीछे हट सकेंगे, गलवान जैसा टकराव टलेगा
*8* कोलकाता रेप-मर्डर केस, जूनियर डॉक्टर्स ने भूख हड़ताल खत्म की, मंगलवार को होने वाली हेल्थ स्ट्राइक भी कैंसिल, सीएम ममता से मीटिंग के बाद फैसला<<+D®2>>
*9* आवश्यक दवाओं की संशोधित कीमतों पर ममता ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की
*10* झारखंड में कांग्रेस की पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवार, जामताड़ा से इरफान अंसारी, रामगढ़ से ममता देवी को टिकट
*11* महाराष्ट्र -गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पांच नक्सली मारे गए
*12* महाराष्ट्र चुनाव: संजय राउत का दावा- महा विकास अघाड़ी में 210 सीटों पर बन चुकी सहमति, झूठ फैला रही भाजपा
*13* महाराष्ट्र में योगेंद्र यादव के साथ धक्कामुक्की, भाषण के बीच मंच पर चढ़ गए 40-50 लोग;
*14* 10 वर्षों के मोदी राज में बढ़ गई करोड़पति टैक्सपेयर्स की संख्या, 1 करोड़ रुपये से ज्यादा इनकम वालों की संख्या में 5 गुना उछाल
*15* दीपावली से पहले महालक्ष्मी योग में खरीदारी का मुहूर्त, 24 को गुरु पुष्य और 6 बड़े योग, 752 साल बाद बनेगा ऐसा संयोग
*16* बजाज-हाउसिंग-फाइनेंस ने IPO के बाद पहली बार नतीजे जारी किए, दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 21% बढ़कर ₹546 करोड़ रहा, नेट इंटरेस्ट इनकम 13% बढ़ी<<+D®2>>
*17* पुरी-सागर द्वीप के बीच से गुजरेगा चक्रवाती तूफान; बंगाल-ओडिशा में असर, कई राज्यों में हो सकती है बारिश।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट