*टाइम्स एंड स्पेस समाचार पर 8.30बजे की बड़ी खबरें*
।
➡️लखनऊ- आज देशभर में मनाया जा रहा करवाचौथ का त्यौहार ,करवाचौथ को लेकर महिलाओं में दिखा काफी उत्साह ,सुहागिन महिलाओं ने हाथों में मेहंदी लगवाई,व्रत तोड़ा ,पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं महिलाएं ,महिलाओं के लिए करवा चौथ का दिन बेहद खास,दिनभर व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना की , चंद्रमा को देखकर अपना व्रत परायण कर रहीं महिलाएं
➡️लखनऊ – नगर निगम की गाड़ी में तोड़फोड़,मारपीट,गाड़ी में तोड़फोड़,कर्मचारियों की पिटाई,छीना मोबाइल ,कैंट थाने के नगर निगम की टीम पर हुआ हमला , अराजक तत्वों ने नगर निगम की गाड़ी में की तोड़फोड़, नगर निगम लखनऊ के कर्मचारियों के साथ की घटना, कैंट में आवारा पशुओं को पकड़ रही थी नगर निगम की टीम
➡️लखनऊ- बहराइच में हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन का मामला, बहराइच में हिंसा पर बुलडोजर एक्शन पर रोक, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 15 दिन का स्टे लगाया, संभावित बुलडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट का स्टे, अब बुधवार को मामले की सुनवाई होगी, प्रशासन ने 23 परिवारों को नोटिस दिया है.
➡️आगरा – आगरा सिविल एयरपोर्ट का वर्चुअली शिलान्यास, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया वर्चुअली शिलान्यास, 579 करोड़ की राशि से बनेगा हवाई अड्डा सिविल एयरपोर्ट, 60 हेक्टेयर भूमि में हवाई अड्डा एयरपोर्ट का होगा विस्तार, आगरा वासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बड़ी सौगात, आगरा पर्यटक नगरी को सालों से था एयरपोर्ट का इंतजार, हवाई अड्डा सिविल एंक्लेव 2 साल में बनकर होगा तैयार, मंत्री एसपी सिंह बघेल,सांसद राजकुमार चाहर, MLA रहे मौजूद, जगनेर रोड धनौली स्थित बनेगा सिविल एन्क्लेव.
➡️उन्नाव- पीएनसी इंफ्राटेक की लापरवाही से बड़ा हादसा , मिट्टी धसने से दबकर 2 मजदूरों की मौत, हादसे में एक घायल,अस्पताल में कराया भर्ती, पाइप लाइन डालने के दौरान अचानक मिट्टी धंसी, पीएनसी प्लांट के गेट पर डाली जा रही थी पाइप लाइन, पोकलैंड मशीन से मिट्टी हटाकर किया गया रेस्क्यू, कड़ी मशक्कत के बाद सभी को निकाला गया बाहर, बिना सेफ्टी किट के करवाया जा रहा था काम, हाईवे का निर्माण कार्य कर रही है पीएनसी इंफ्राटेक, सिकंदरपुर कर्ण स्थित PNC प्लांट के बाहर का मामला.
➡️मुजफ्फरनगर- AIMIM के प्रदेशाध्यक्ष शौकत अली ने बुढ़ाना बवाल की आपत्ति की,शौकत अली ने विरोध-प्रदर्शन को बताया मुस्लिमों का अधिकार ,भीड़ पर दर्ज किए गए मुकदमे को बताया फर्जी और गलत , दर्ज़ किए गए मुक़दमें को वापस लिए जाने की मांग की, पीस कमेटी में एसएसपी के ज़वाब को लेकर भी जताई नाराज़गी, पुलिस से आरोपी अखिल त्यागी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
➡️गोंडा- भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह का कांग्रेस पर हमला, कांग्रेस यूपी में पूर्णतया बैसाखी पर खड़ी है- बृजभूषण,अखिलेश की बैसाखी हटने पर इनको औकात पता चलेगी ,कांग्रेस की जीत सपा के कारण हुई है- बृजभूषण शरण सिंह ,यूपी में कांग्रेस की कोई हैसियत नहीं है- बृजभूषण शरण सिंह,जिस दिन अलग होंगे पता लग जाएगा- बृजभूषण शरण सिंह , राहुल गांधी स्वयं नहीं चाहते वो प्रधानमंत्री बने- बृजभूषण
➡️आगरा- दबंगों ने दलित मजदूर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,सिर फोड़ा,जाति सूचक गालियों का विरोध करने पर की मारपीट ,भदरौली ट्रांसपोर्ट की गाड़ी उतारने वाली मजदूर की पिटाई की ,दलित युवक को बाड़े में बंधक बनाकर पीटने का आरोप , पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, पिनाहट क्षेत्र के कस्बा भदरौली का है पूरा मामला
➡️सीतापुर- अनियंत्रित होकर बाइक सांकेतिक बोर्ड से टकराई, सांकेतिक बोर्ड से टकराई,3 लोग गंभीर घायल ,पुलिस ने तीनों युवकों को जिला अस्पताल भेजा , एक ही हालत गंभीर,डॉक्टर ने लखनऊ किया रेफर , मछरेहटा थाना क्षेत्र के बीहट बीरम का मामला
➡️मैनपुरी- पुलिस ने शुरू की अपराधियों के लिए बड़ी कार्रवाई, दन्नाहार पुलिस ने दो अपराधियों को किया जिलाबदर ,दोनों अपराधियों को 6 माह के लिए किया जिलाबदर , अपराधियों के गांव में ढोल नगाड़े बजाकर की गई मुनादी
➡️बलरामपुर – बल्ली पटरा लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराया बाइक सवार ,ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे से बाइक सवार घुसा,हुई मौत ,बल्ली पटरा लदा खराब खड़ी थी ट्रैक्टर ट्रॉली , बौद्ध परिपथ एनएच 730 चैयपुरवा गांव की घटना
➡️गाजीपुर- मां ने 6 माह की बच्ची को नदी में फेंका,मासूम बच्ची की डूबने से हुई मौत ,चौजा पुल से मंगई नदी में फेंका बच्ची को ,मानसिक रूप से बीमार बतायी जा रही है मां ,बच्ची का शव नदी से निकाल कर पीएम को भेजा , गाजीपुर के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र की घटना
➡️रायबरेली- सर्राफा व्यवसाई के बेटे की हत्या का खुलासा, पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,अभियुक्त धर्मेंद्र ने गुलाब को किया था हायर ,हत्या के बाद 10 लाख देने का किया था वादा , हत्या में शामिल दोनों अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡️जालौन- संदिग्ध हालत में महिला का फांसी से लटका मिला शव , घर के अंदर कमरे में लटकता मिला महिला का शव,मृतका के बेटे ने गांव के पूर्व प्रधान पर लगाया आरोप ,मां पर जमीन का बैनामा करने का दबाव बनाने का आरोप , जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा का मामला
➡️एटा- सिपाही ने कार चालक से की अभद्रता और मारपीट, शराब के नशे में धुत सिपाही ने की जमकर मारपीट, अभद्रता और मारपीट,रोड पर जमकर काटा हंगामा, सिपाही ने कार चालक से हाथापाई कर की मारपीट, नगर कोतवाली के मेडिकल कॉलेज के सामने की घटना.
➡️उन्नाव- संदिग्ध परिस्थितियों खंती में पड़ा मिला शव, पुरवा-दही मार्ग के किनारे खंती में मिला शव, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, मृतक की तौरा गांव के रूप में हुई शिनाख्त, पुरवा के जुराखानखेड़ा मोड़ के पास का मामला.
➡️सहारनपुर – सरसावा एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन ,प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया ,उद्घाटन के बाद बृजेश सिंह रावत ने किया निरीक्षण , मंत्री जसवंत सैनी ने टर्मिनल का निरीक्षण किया
➡️चित्रकूट – अचानक कच्ची दीवार गिरने से महिला दबी, इलाज के दौरान घायल महिला की हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मऊ थाना क्षेत्र के कटैया खादर सिलौटा का मामला.
➡️सीतापुर – सीतापुर में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, तेज रफ्तार दो बाइकों में हुई जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत, एक महिला गंभीर घायल, पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नैमिषारण्य थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा.
➡️अमेठी- नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दबंगों ने महिला के साथ की जमकर मारपीट, मारपीट में महिला गंभीर रूप से हुई लहूलुहान, पुलिस ने महिला को भेजा मुसाफिरखाना CHC, मुंशीगंज क्षेत्र के सरैया उलरा गांव की घटना.
➡️प्रतापगढ़- गांव के दबंग ने विद्यालय की बाउंड्री गिराई, रंगदारी न देने पर बाउंड्री ढहाने का आरोप, पहले भी एक लाख रुपए की मांगी थी रंगदारी, ग्राम प्रधान के भाई की शिकायत पर केस दर्ज, बाघराय थाना के देवगलपुर गांव का मामला.
बदायूं- अंतरराष्ट्रीय स्तर के शायर फहमी बदायूनी का निधन, 72 साल की उम्र में फहमी बदायूनी का निधन हुआ , कल सुबह फहमी बदायूनी को किया जाएगा सुपुर्द ए खाक
➡️दिल्ली- युवक की गोली मारकर हत्या से हड़कंप, गोली लगने से 2 लोग गंभीर रूप से घायल ,दोनों घायलों को अस्पातल में कराया भर्ती ,दो गुटों में विवाद होने के बाद 10 राउंड फायरिंग , दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके की घटना
➡️दिल्ली- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दिल्ली सरकार पर हमला,दिल्ली सरकार की आदत केवल झूठ बोलना- मुख्यमंत्री ,अपनी कमियों का दोष दूसरों पर मढ़ने की- मुख्यमंत्री , केंद्र से मिले पैसे का दिल्ली सरकार ने क्या किया-?
➡️दिल्ली- आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किया पोस्ट,दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में फायरिंग-संजय सिंह ,फायरिंग में एक शख्स की मौत-संजय सिंह ,BJP को सिर्फ़ गंदी राजनीति करनी आती है-संजय सिंह ,अगर इन्हें दिल्ली सरकार मिल गई तो वही करेंगे-संजय
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट