आर एस इंटर कॉलेज में आज ब्रेनवेव एग्जीबिशन का आयोजन किया गया।
बांगरमऊ, उन्नाव।। संडीला रोड स्थित आर एस इंटर कॉलेज में आज ब्रेनवेव एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बांगरमऊ कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर नईम खान ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के अलावा कृषि, पर्यावरण, कला आदि से संबंधित विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रदर्शित किये गए एवं उनकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया । मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इंस्पेक्टर द्वारा बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों का निरीक्षण किया गया । ततपश्चात मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों की सराहना की। छात्र-छत्राओं द्वारा प्रमुख रूप से मैग्लेव ट्रेन (मैग्नेट ट्रेन) प्रोजेक्ट, सोलर स्मार्ट सिटी अम्ल वर्षा , आदित्य 1 लेजर सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम, जलियांवाला बाग इंसिडेंट मॉडल, पवन चक्की मॉडल, अग्निशमन सिलेंडर, मॉडल प्राकृतिक जल स्वच्छिकरण सहित विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए गए । मुख्य अतिथि द्वारा अन्वी गुप्ता , आयुष वर्मा , वैभवी , अंशिका , मुस्कान , प्रज्ञा पटेल , श्रेया पटेल , श्वेता पटेल , तैयबा , शगुन , बशर , अयान खान , अमीर हमजा , श्रीति , आराध्या , उज़्मा , विराट सिंह , प्रियंका , परी गुप्ता , कामरान , अवि पटेल , शिखर पटेल , कामिल खान , आर्यन सिंह , अंशिका शुक्ल ,ज़की आदि को सम्मानित भी किया गया । अंत में प्रबंधक रिज़वान अहमद द्वारा मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया गया। इस दौरान प्रबन्धक ने बच्चों से विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ाने के लिए आगे आने के लिए कहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संतोष कुमार सहित समस्त स्टाफ एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट