*बिग ब्रेकिंग/कानपुर (शिवराजपुर)*
बेमौसम बारिश से गाँवो में खोदी गयी सड़को की मिट्टी से बढ़ी फिसलन, कई गिरकर चोटिल।
हर घर जल-नल योजना के गड्ढे कर ठेकेदार ने छोड़ा अधूरा कार्य, रिमझिम बारिश से चलना दूभर।
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में हर घर जल।
हर घर नल योजना जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चल रही है।
गौरतलब है कि कम्पनी ने कई छोटे-छोटे ठेकेदारों को अलग-अलग ग्राम पंचायत में कार्य करवाने का ठेका दे रखा है।
ग्राम पंचायत शाहपुर कामा गाँव में जगह-जगह सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों ने ग्रामीण लोगों का जीवन दूभर कर दिया है।
पिछले 6 माह से क्षेत्र में प्रधानमंत्री नल-जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई जा रही है।
तब से लोगों को कीचड़ व गढ्ढे भरे रास्ते पर चलने मजबूर होना पड़ रहा है।
इस योजना से लोगों को भविष्य में पानी मिले या न मिले फिलहाल अच्छी सडक़ को पूरी तरह चौपट कर दी है।
पाइप लाइन बिछाने ठेकेदार ने गाँव में जेसीबी से खुदाई करा दी थी।
जिससे मजबूती से बनी गांव की रोड उखड़ गई। अब लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
खोदी गई सड़क पर बने गढ्ढे व अचानक बारिश के कारण संपर्क मार्ग पर चलना दूभर हो गया है।
शिवराजपुर क्षेत्र के शाहपुर कामा गाँव का मामला।