*US से की हैं पढ़ाई…. और संभालती है पिता की ₹13000 करोड़ की कंपनी*
*कौन हैं नोएल टाटा की बहू मानसी?*
*संवाददाता राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट*
नोएल टाटा के इकलौते बेटे नोविल टाटा की पत्नी मानसी किर्लोस्कर हैं. नेविल टाटा की शादी मानसी किर्लोस्कर से 2019 में हुई थी. दोनों की शादी मुंबई में रतन टाटा के घर पर ही हुई थी.
नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट की कमान मिलने के बाद उनकी फैमिली चर्चा में है. नोएल टाटा को रतन टाटा के निधन के बाद उतराधिकारी बनाया गया है. उन्हें टाटा ट्रस्ट का चेयरमैन बनाया गया है. टाटा ग्रुप का मालिकाना हक टाटा ट्रस्ट के पास है. ऐसे में टाटा ट्रस्ट की जिम्मेदारी मिलने के बाद लोग नोएल टाटा और उनकी फैमिली के बारे में जानना चाहते हैं. इनके फैमिली में से एक नाम इनकी बहू मानसी टाटा किर्लोस्कर का है, जो एक कार कंपनी की जिम्मेदारी संभालती हैं. ये उनके पिता की कंपनी है.
*कौन हैं मानसी किर्लोस्कर?*
नोएल टाटा के इकलौते बेटे नोविल टाटा की पत्नी मानसी किर्लोस्कर हैं. नेविल टाटा की शादी मानसी किर्लोस्कर से 2019 में हुई थी. दोनों की शादी मुंबई में रतन टाटा के घर पर ही हुई थी. मानसी देश के सबसे पुराने औद्योगिक घराने में से एक किर्लोस्कर फैमिली से हैं. वह विक्रम किर्लोस्कर की बेटी हैं और उनकी मां गीताजंलि किर्लोस्कर हैं. किर्लोस्कर ग्रुप के तहत कई कंपनियां हैं, जिसमें से टोयोटा मोटर्स भी शामिल है. यह जापान के टोयोटा और किर्लोस्कर का ज्वाइंट वेंचर है.
*क्या करती हैं मानसी किर्लोस्कर?*
मानसी के पिता विक्रम किर्लोस्कर का निधन 2023 में हो गया था. इसके बाद मानसी किर्लोस्कर ने समूह में शामिल हुईं और कंपनी को संभालने के लिए आगे आईं. मानसी किर्लोस्कर के पास टोयोटा किर्लोस्कर ऑटो पार्ट्स और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की जिम्मेदारी है. मानसी टाटा किर्लोस्कर दोनों कंपनियों में वाइस चेयरपर्सन हैं. वह इस ग्रुप की कई दूसरी कंपनियों में भी बड़ी भूमिका निभाती हैं, जिसमें किर्लोस्कर टोयोटा टेक्सटाइल, टोयोटा इंजन लिमिटेड, डेंसो किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज और टोयोटा मैटेरियल हैंडलिंग शामिल हैं. इन्हें यंग बिजनेस चैंपियन का अवॉर्ड भी मिला है.
*कहां तक पढ़ी हैं मानसी टाटा किर्लोस्कर?*
मानसी अमेरिका के फेमस रोड आईलैंड स्कूल ऑफ डिजाइन से फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएट हैं. आर्ट के अलावा उन्हें ट्रैवलिंग खूब पसंद है. एक कलाकार के रूप में उनके टैलेंट की तारीफ मशहूर चित्रकार एम एफ हुसैन ने की थी. आर्ट कम्युनिटी में मानसी को काफी सम्मान हासिल है. मानसी किर्लोस्कर का जन्म 7 अगस्त, 1990 को हुआ था.
*संभालती हैं करोड़ों की कंपनी*….
टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन ने 1997 में किर्लोस्कर समूह के साथ एक ज्वाइंट वेंचर में भारत में एंट्री ली थी. टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन के पास 89% शेयर हैं और बाकी 11% किर्लोस्कर समूह के पास है. टोयोटा की कुछ फेमस गाड़ियों में इनोवा हाईक्रॉस, इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर, लीजेंडर शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स का मार्केट कैप 13000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. आज तक