धूम धाम और भव्यता के साथ होगा 152वां श्री राम लीला महोत्सव
आठ दिवसीय आयोजन में कई आधुनिक आकर्षण
माता वैष्णो के विराट दरबार मे श्रद्धालु करेंगे सपरिवार दर्शन
12 अक्टूबर को ध्वज यात्रा के बाद ध्वजा रोहण और भूमि पूजन के साथ शुरू होगा आयोजन
उन्नाव। श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष संजय राठी ने साकेत धाम श्री राम लीला मैदान में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया इस बार का आयोजन 12 अक्टूबर से सुरु होकर 19 अक्टूबर 2024 को श्रीराम राज तिलक के साथ पूर्ण होगा । उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी श्री राम लीला कमेटी द्वारा 152वां महोत्सव बडी ही धूम धाम से मनाया जाएगा।इस बार का श्री राम लीला का मंचन जर्मन हैंगर पांडाल में होगा। मंच पर एल ई डी में लाइव मंचन का आनंद मिलेगा।
श्री हनुमान मन्दिर मोती नगर से घ्वज यात्रा शाम 4 बजे सुरु होगी जो की साकेत धाम श्री राम लीला मैदान में आकर पूर्ण होगी उसके बाद पूजन अर्चन और ध्वजा रोहण होगा । मंच से श्री राम लीला का आरती के साथ वृन्दावन से आए कलाकारों द्वारा श्री राम जन्म से लेकर पुष्प वाटिका का मंचन होगा। अगले दिन 13 अक्टूबर को शाम 6 बजे से 14 अक्तूबर की सुबह 8 बजे तक देश के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा धनुष यज्ञ का सुंदर मंचन होगा ।
श्री राम लीला प्रतिदिन रात 8 बजे से शुरू होगी जो देर रात तक होगी ।
17 अक्टूबर को शहर का दशहरा मेला होगा और उसी दिन रावण दहन होगा ।
श्री राठी ने बताया कि इस बार का रावण का पुतला 60 फिट का होगा और कई तरीके से वह पहले लोगो को अचंभित करेगा । इस बार मैदान में पहाड़ों के बीच मां वैष्णो देवी के सुन्दर दर्शन होंगे ।
19 अक्टूबर दिन शनिवार को समापन वाले दिन रात में राज तिलक के बाद लखनऊ के कलाकारों द्वारा श्री शिव तांडव स्तोत्र,श्री कृष्ण राधिका का नृत्य,फूलो की होली के कार्यकम होंगे और सहयोगियों का सम्मान भी किया जायेगा।
कार्यकम संयोजक चन्द प्रकाश अवस्थी ने बताया कि इस बार मैदान में बन रही भव्य गुफा के जरिए लोगो को बाल गंगा , चरण पादुका, अर्ध कुमारी के बाद माता वैष्णो के दर्शन होंगे उसके बाद भैरव बाबा और अमर नाथ के दर्शन भी होंगे ।
बिहार राज्य के कारीगरों के द्वारा मां का मंदिर बनाया जा रहा है ।बताया की 12 से ही मैदान में कई सारे मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे जो की दीपावली के बाद तक मैदान में रहेंगे।
श्री राठी और श्री अवस्थी ने सभी जनपद वासियों से अपने इस पुराने आयोजन में शामिल होने की अपील की है ।
वार्ता में प्रमुख रूप से विमल द्विवेदी, अखिलेश अवस्थी, प्रमोद शुक्ला, विघ्नेश पांडे , अवधेश सिंह , चंद्रप्रकाश शुक्ला, सुमित गुप्ता, डॉक्टर प्रभात सिन्हा,डॉक्टर मनीष सिंह सेंगर, जगदीश माहेश्वरी, विनोद शर्मा, संजीव गुप्ता राजा, इंदु प्रकाश अवस्थी, कौशल किशोर यादव, अमित निगम लोली, प्रचीन्द्र मिश्रा, राहुल कश्यप सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे। वार्ता का संचालन मीडिया प्रमुख डॉ मनीष सिंह सेंगर ने किया।
चन्द प्रकाश अवस्थी
कार्यकम संयोजक
09889911100
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट