दिनाँक 8 अक्तूबर 2024 को दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज के मुख्य परिषद के द्वारा इन्नोवेशन शेपिंग अवर फ्यूचर एडवांसेज इन साइन्स एंड टेक्नोलॉजी विषय पर मॉडल एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कानपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न महाविद्यालयों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर वंदना निगम एवं डायरेक्टर प्रोफेसर अर्चना वर्मा ने किया। पोस्टर प्रतियोगिता में एस एन सेन बालिका महाविध्यालय की छात्राओं ने बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण के विभिन्न रास्ते दिखाएं एवं अंशिका गौतम ने पोस्टर द्वारा प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर प्रकाश डाला। सेन् बालिका महाविद्यालय की ही छात्रा ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का मॉडल बनाया था जिसमें उन बच्चों ने प्रदर्शित किया था कि सीवेज को किस प्रकार से निस्तारित किया जाए एवं निकलने वाले जल को कृषि में उपयोग किया जा सके। वहीं हाइड्रोपोनिक्स पर आधारित वर्किंग मॉडल में नेहा गौतम और माही तिवारी ने बताया कि बिना भूमि कैसे जल में ही पौधों को उगाया जा सकता है। डी बी यस कॉलेज की छात्राओं ने इनोवेशन्स इंस्पायर्ड बाइ विंग्स विषय पर अपना खूबसूरत मॉडल प्रस्तुत किया था जिसमें उन्होंने दिखाया था कि कीटों के पंखों से प्रेरित विज्ञान 4 एवं उड़ान ।इन्होंने विकास के महारथी 29 ऑर्डर में कीटों के पंख और पैरों को प्रदर्शित किया था। उन्होंने इनोवेशन्स इंस्पायर्ड बाइ इंसेक्ट विंग्स को भी दिखाया कीटों में बायोमिमिक्री क्या होती है? आर्टिफिशियल स्किन कैसे बनाया जा सकता है? नैनो सेंसर्स को किस प्रकार से की प्रदर्शित करते हैं? माइक्रो नैनो डिवाइस कीटों में होती है इम्पोर्टेन्ट ऑफ बाइओकेमिस्ट्री फ्रॉम साइंटिफिक ऐंड इंडस्ट्रियल बेनेफिट्स. बायो मेडिकल क्षेत्र में क्रांति एवं औद्योगिक और प्रौद्योगिकी नवाचार को भी भली भांति दिखाया था। इसी प्रकार से दूसरी छात्राएं जिन्होंने मच्छरों का स्थायी समाधान विज्ञान का अनमोल योगदान विषय पर अपना मॉडल प्रस्तुत किया था ,जिसमें उन्होंने मच्छर नियंत्रण का जैव चिकित्सकीय उपचार, वैक्सीन और उपचार अनुसंधान में योगदान ,एंटी मलेरिया और एंटी वायरल दवाओं का विकास, जनसंख्या नियंत्रण एवं जीन एडिटिंग तकनीक का विकास एवं उसके प्रभावकारी डेटा प्रदर्शित किए । डीजी कॉलेज की छात्राओं ने पाचन तंत्र ,गुर्दों की कार्यप्रणाली इत्यादि के मॉडल को बहुत ही अच्छे प्रकार से प्रदर्शित किया। निर्णायक मंडल में क्राइस्ट चर्च कॉलेज की प्रोफेसर सुनीता वर्मा वी एन डी कॉलेज की प्रोफेसर ईशा यादव. उत्तर प्रदेश केंद्रीय वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान से प्रोफेसर नीलू कम्बो का विशेष योगदान रहा। आज के कार्यक्रम के परिणाम कुछ इस प्रकार से रहे-
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम मान्यता डीजी कॉलेज की एवं अंशिका कनौजिया एसएन कॉलेज की रही। द्वितीय स्थान दो छात्राओं रुकैया बानो एवं शिवा तिवारी जो कि क्रमशः डीजी कॉलेज और एस जे महाविध्यालय की छात्राएं थीं । तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं थीं- रौनक बानो एवं हिना परवेज जो कि माँ शीतला देवी कॉलेज एवं डीजी कॉलेज की छात्राएं थीं।
मॉडल प्रतियोगिता में डीबीएस कॉलेज एवं एसएन सेन कॉलेज प्रथम स्थान पर रहा। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाला महाविद्यालय डीबीएस कॉलेज एवं पीजी कॉलेज था एवं तृतीय स्थान पर डीजी कॉलेज और एसएन सेन पीजी कॉलेज रहा। कार्यक्रम का संयोजन प्रोफेसर सुनीता आर्या ने किया। कार्यक्रम के आयोजन प्रोफेसर अंजलि श्रीवास्तव, प्रोफेसर अर्चना श्रीवास्तव, प्रोफेसर रचना प्रकाश, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर सुगंधा तिवारी, डॉक्टर अमिता श्रीवास्तव, डॉक्टर इशिता पांडे, डॉक्टर रचना सिंह ,डॉक्टर शालिनी शुक्ला ,डॉक्टर कंचन मित्तल एवं महा विद्यालय की सभी प्राध्यापिकाओं का विशेष सहयोग रहा। माहविद्यालय की मीडिया प्रभारी, डॉ अर्चना दीक्षित का विशेष योगदान रहा।