*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* COP28 Summit: 2050 से पहले कार्बन उत्सर्जन खत्म करे विकसित देश, PM मोदी बोले- स्वार्थ दुनिया को अंधकार में ले जाएगा
*2* COP28 Summit: लॉस एंड डैमेज फंड के संचालन की पीएम मोदी ने की सराहना, बोले- नई आशा का हुआ संचार
*3* कल आएंगे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के चुनाव परिणाम, मिजोरम में मतगणना की तारीख अब 4 दिसंबर
*4* अब सिर्फ आज का दिन बाकी,सभी पार्टियों को अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, कल रविवार को सारे बादल छंट जाएंगे
*5* सट्टा बाजार में राजस्थान में BJP को स्पष्ट बहुमत, कांग्रेस सता से हो सकती बाहर ,कई मंत्रियों कीऔर बीजेपी के दिग्गज नेताओं की विधायकों की कुर्सी खतरे में?अनुमान के मुताबिक गहलोत, वंसुधरा राजे, पायलट अपनी- अपनी सिटें जीत रहे हैं
*6* सट्टा बाजार छत्तीसगढ़,और तेलंगाना में आज भी कांग्रेस सरकार की सत्ता और मध्यप्रदेश में दोनों के बीच कांटे की टक्कर बता रहा है
*7* फलौदी सट्टा मार्केट के आंकड़े जीत-हार को लेकर तय होते हैं और सट्टा मार्केट में कांग्रेस अभी भी मध्यप्रदेश में बीजेपी के साथ कड़ी फाइट करती नजर आ रही है. कई एग्जिट पोल ने तो कांग्रेस की सीटों को 90 सीटों से भी कम बता दिया था लेकिन फलौदी सट्टा मार्केट बता रहा है कि कांग्रेस एग्जिट पोल के कई आंकड़ों के सामने आने के बाद भी इस विधानसभा चुनाव में 106 से 110 सीटें जीतती नजर आ रही है
*8* राजस्थान:बीजेपी का दावा-135 सीटें राजस्थान में जीतेगी पार्टी, कांग्रेस बोली- सभी निर्दलीय हमारे साथ
*9* एग्जिट पोल आते ही राजस्थान में निर्दलीय और बागी उम्मीदवारों की बल्ले-बल्ले? BJP-कांग्रेस साध रही संपर्क
*10* मध्यप्रदेश:चुनाव के नतीजों को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा दावा, बोले- ‘बस 24 घंटे इंतजार करिए
*11* बीजेपी बिजनेस करती है, राजनीति नहीं… 130 से ज्यादा सीट जीतेगी कांग्रेस’, बीजेपी पर फिर बरसे दिग्विजय सिंह
*12* काउंटिंग से एक दिन पहले कैलाश विजयवर्गीय बोले, MP का CM हाईकमान तय करेगा; 103 सीटों पर घूमा, भाजपा 150 सीटें जीत रही
*13* एग्जिट पोल रिजल्ट: क्या हैदराबाद में ढह जाएगा ओवैसी का किला? AIMIM -BRS की मुठ्ठी से निकला मुस्लिम वोटर?
*14* संसद का शीतकालीन सत्र: ‘सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार’, प्रह्लाद जोशी बोले- सर्वदलीय बैठक में मिले कई सुझाव
*15* उपराष्ट्रपति ने कहा कि किसी भी देश में या किसी अन्य व्यवस्था में रिटायर्ड जजों की मध्यस्थता व्यवस्था पर इतनी मजबूत पकड़ नहीं है, जितनी हमारे देश में है
*16* तमिलनाडु’3 करोड़ दो तो रोक देंगे जांच’, 8 किमी तक पीछा फिर रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ ED ऑफिसर
*17* अयोध्या में 320 करोड़ की लागत से श्रीराम एयरपोर्ट तैयार, टर्मिनल डिजाइन राम मंदिर जैसा, नाइट लैंडिंग की सुविधा; 22 जनवरी से पहले उड़ानें शुरू होंगी
*18* 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा मिचौंग, भारी बारिश की चेतावनी के बीच मछुआरों को समुद्र में जाने की मनाही
*19* अल नीनो एक्टिव, सर्दी का पैटर्न बदला, अगले तीन महीने में दिन का तापमान 4-5 डिग्री ज्यादा रह सकता है
*20* हमास के खिलाफ इजरायली कार्रवाई तेज, 24 घंटे में 178 फलस्तीनियों की मौत; बेल्जियम के PM ने कहा- रुकना चाहिए नरसंहार
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट