शाम 7 .30बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-उन्नाव में चंडीगढ़ विवि की स्थापना को मंजूरी मिली, योगी कैबिनेट द्वारा बाई सर्कुलेशन मंजूरी प्राप्त हुई, मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने विवि का प्राधिकार पत्र सौंपा, विश्वविद्यालय का नया परिसर 63.53 एकड़ में बनेगा, लखनऊ-कानपुर हाईवे के किनारे भूमि का हुआ चयन, उन्नाव के ग्राम पदसंदन, तहसील हसनगंज में बनेगा विवि, चंडीगढ़ विवि से छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिलेगी, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए छात्र तैयार होंगे, यह निर्णय प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में नया अध्याय साबित होगा
➡लखनऊ-प्रयागराज महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी, स्नानर्थियों की सुरक्षा व्यवस्था को हाई टेक बनाया जा रहा, पानी में निगरानी के लिए अंडर वाटर ड्रोन का इस्तेमाल, जल की सतह में पहली बार तैनात होगी वाटर स्कूटर ब्रिगेड, अंडर वाटर सेफ्टी के उपकरणों की खरीदारी को बजट स्वीकृत, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क
➡लखनऊ-BSP अध्यक्ष मायावती ने पदाधिकारियों की ली बैठक, विधानसभा उपचुनाव को लेकर बैठक में मंथन किया, पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए संगठन में फेरबदल, गरीबी,महंगाई, बेरोजगारी घातक समस्या है-मायावती, सरकारी नौकरियों में भारी बैकलॉग व्याप्त है-मायावती, जनता में राहत,सुविधा,सुरक्षा की घोर कमी है-मायावती, बुलडोजर एक्शन पर SC के फैसले से थोड़ी राहत-मायावती, एक देश एक चुनाव पर BSP का स्टैंड सकारात्मक-मायावती, इसका उद्देश्य देश और जनहित में होना जरूरी-मायावती, ‘संकीर्ण राजनीति से उठकर जनता में पैठ बनाने पर जोर’, महिला असुरक्षा चिन्तित करने वाला बड़ा मुद्दा-मायावती, केंद्र सरकार से देश में जातिगत जनगणना की मांग की
➡लखनऊ-नगर निगम के अतिक्रमण अभियान के दौरान हंगामा, AKTU के पास दुकानदार ने लोहे की रॉड से सिर फोड़ा, पुलिस,नगर निगम टीम के सामने खुद पर हमला किया, फुटपाथ दुकानदार ने नगर निगम पर लगाए गंभीर आरोप, जानकीपुरम थाना क्षेत्र के AKTU के पास का मामला
➡लखनऊ-हाशिम बाबा गैंग के 2 शूटरों की हुई गिरफ्तारी, मुजफ्फरनगर खतौली में मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट, दिल्ली में हत्या-हत्या के प्रयास में दोनों थे वांछित, यूपी STF और स्पेशल सेल दिल्ली ने किया अरेस्ट, शूटर अनस और असद को मुठभेड़ में गोली लगी
दोनों बदमाशों पर पुलिस पर फायरिंग का आरोप, 13 अगस्त रिजवान नाम के व्यक्ति की हत्या की थी
➡लखनऊ-पूर्व विधायक पवन पाण्डेय को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, जस्टिस राजीव सिंह ने जमानत याचिका खारिज की, हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने जमानत याचिका खारिज की
➡शाहजहांपुर-धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ का मामला, हिन्दू संगठन के 500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं का हंगामा, धार्मिक स्थल को हिंदू संगठनों ने ढहाया, हिंदू संगठन की पुलिस से हुई नोकझोंक, पुलिस, प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद, थाना सिंधौली के सहोरा गांव की घटना
➡जौनपुर-कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का बयान, वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बोले , देश की इकोनॉमी पर बोझ कम होगा- आशीष, सरकारें स्थाई रूप से कम कर सकेंगी- आशीष
➡अम्बेडकरनगर-अम्बेडकरनगर पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह , निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे स्वतंत्र देव , कार्यक्रम के बाद कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में की बैठक , पार्टी पदाधिकारियों के साथ स्वतंत्र देव ने की बैठक , उपचुनाव की तैयारी को लेकर स्वतंत्र देव ने की बैठक
➡अमेठी -कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने बैठक की, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, राहुल गांधी आप लोगों के हक के लिए लड़ रहे हैं- किशोरी लाल
➡नोएडा-धोखाधड़ी के आरोपों से घिरी नेक्सन एनर्जिया लिमिटेड कंपनी , कोर्ट के आदेश पर चेयरमैन पीयूष द्विवेदी समेत 10 पर FIR, 14 पेट्रोल पंप मालिकों ने कोर्ट की शरण में जाकर करवाई FIR , हरियाणा,बिहार, यूपी समेत अन्य राज्यों के पेट्रोल पम्प मालिक, रजिस्ट्रेशन का 50 हजार,लाइसेंस का 30-35 लाख जमा कराया , लेकिन बायो डीजल और सीएनजी की सप्लाई नहीं दी गई, कंपनी के खिलाफ पूर्व में भी अलग-अलग शहरों में दर्ज है FIR
➡अयोध्या-सरकारी कोटेदार की दुकान आवंटन करने की बैठक, बैठक में रौनाही पुलिस पर धक्का मारने का आरोप, पुलिस के धक्का मारने के बाद बेहोश हुआ दुखीराम, इलाज के दौरान जिला अस्पताल में व्यक्ति की मौत, पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे सपा सांसद, अवधेश प्रसाद, सांसद ने पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की, सहायता राशि के रूप में 10000 पीड़ित परिवार दिए, पुलिस कर रही अत्याचार- सपा सांसद अवधेश प्रसाद, पीड़ित परिवार के लिए समाजवादी पार्टी खड़ी है-अवधेश, सैकड़ों गांव वाले तहसील सदर के सामने धरने पर बैठे, मृतक की पत्नी को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग, पत्नी को सरकारी कोटे की दुकान देने की कर रहे हैं मांग, थाना रौनाही के हाजीपुर बरसेंडी अमरपुर गांव का मामला
➡सीतापुर -नैमिषारण्य कॉरिडोर को लेकर प्रशासन का चला बुलडोजर , मां ललिता देवी मंदिर से लेकर चक्र तीर्थ तक चला बुलडोजर , मुख्य द्वार पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया, प्रशासन ने दी थी नोटिस, दुकानदारों ने नहीं हटाया था अतिक्रमण , प्रशासनिक कमेटी,एसडीएम मिश्रिख के नेतृत्व में चला बुलडोजर
➡वाराणसी-23 सितंबर से नियमित चलेगी वाराणसी -आगरा वंदे भारत ट्रेनबनारस स्टेशन, आगरा के बीच वंदे भारत का शेड्यूल जारी, बनारस से शाम 3:20 बजे आगरा के लिए होंगी रवानाआगरा से सुबह 6 बजे वाराणसी के लिए चलेगी वंदे भारत, , प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, इटावा,टूंडला स्टेशन पर होगा ठहराव, शुक्रवार को छोड़ सप्ताह में 6 दिन संचालित होगी वंदे भारत ट्रेन
➡गोरखनाथ-गोरखनाथ मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, महायोगी गुरु गोरखनाथ जी का दर्शन पूजन किया, ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज का दर्शन पूजन
➡अयोध्या-मिशन मिल्कीपुर में जुटे सीएम योगी आदित्यनाथ ,जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधकारियों संग बैठक की, बूथ जीतिए, चुनाव जीतिए- सीएम योगी , सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं का किया मार्गदर्शन, 30 सितम्बर तक प्रकोष्ठों की बैठक की जाए-CM अयोध्या,मिल्कीपुर में विकास के अनेक कार्य-सीएम , ‘जनता के बीच जाकर विकास कार्यों की जानकारी दें’
➡आगरा -चावल की कालाबाजारी पर प्रशासन की कार्रवाई, गोदाम से की जा रही थी चावल की कालाबाजारी, ताला तोड़कर अंदर पहुंची प्रशासन की टीम, जिला पूर्ति अधिकारी संजीव सिंह के नेतृत्व में छापेमारी, 45 कट्टे सरकारी चावल बरामद, अन्य सामान बरामद
छापेमारी के दौरान नापने की मशीन भी बरामद की , आरोपी गुलशन हुआ मौके से फरार, सदर थाना क्षेत्र के राजपुर चुंगी का मामला
➡भदोही-भदोही में नाबालिग की गैंगरेप के बाद हत्या, गैंगरेप के बाद हत्या कर शव गंगा में फेंका, तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, नशे की गोली खिलाकर गैंगरेप,फिर हत्या की, सत्यप्रकाश,अनुज बिंद और तीसरा आरोपी अरेस्ट, अभी तक नाबालिग का शव बरामद नहीं हुआ
➡हरदोई-सांसद दिनेश शर्मा के जाने के बाद सम्मेलन में हंगामा, सांसद के जाने के बाद ब्राह्मण सम्मेलन में हुआ हंगामा, एक संगठन के जिला अध्यक्ष ने नेतृत्व पर गंभीर आरोप, सम्मेलन में मंच पर अनदेखी का लगाया आऱोप, भाजपा पदाधिकारी से संगठन के लोगों की हुई नोकझोंक, नाराज जिला अध्यक्ष समर्थकों के साथ परिसर से गए बाहर, शहर के आर्य कन्या कॉलेज में दिनेश शर्मा को बुलाया गया था
➡प्रयागराज-डीएलएड प्रशिक्षु ने शिक्षा चयन आयोग का किया घेराव, विज्ञापन जारी कर नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शनप्राइमरी स्कूल में शिक्षक भर्ती को लेकर प्रदर्शन किया, कर्नलगंज के शिक्षा सेवा आयोग के कार्यालय पर प्रदर्शन
➡गोरखपूर-गोरखपुर में प्रेमी ने प्रेमिका की कार से रौंदकर की हत्या, प्रेमिका की शादी कही और तय होने पर प्रेमिका की मौत, स्कूल से पैदल जा रहा रही युवती की कार से रौंदकर हत्या, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट, गीडा क्षेत्र बरहुआ की रहने वाली थी युवती
➡गाजियाबाद-लोनी में जूस की दुकानों पर पहुंचे नंदकिशोर गुर्जर, अगर की गड़बड़ तो जाओगे जेल- गुर्जर, लाइसेंस लो वरना दुकान बंद करो-नंदकिशोर गुर्जर, लाइसेंस न होने पर दुकान बंद करने का अल्टीमेटम, दिल्ली के सीलमपुर, जाफराबाद में जाकर बेचो जूस-गुर्जर
➡बागपत-बागपत पहुंचे मंत्री जयंत चौधरी का बयान, वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले जयंत चौधरी, ‘लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सरकारी ले रही फैसलें’, विनेश के चुनाव लड़ने पर बोले मंत्री जयंत चौधरी, अगर खेल के मैदान में होती तो ताली बजाता- जयंत
➡देवरिया-नगर पंचायत में लगी स्ट्रीट लाइट बनी शोपीस, 92 लाख की लागत से लगी स्ट्रीट लाइट बनी शो पीस , ट्रांसफार्मर के अभाव में महीनों से नहीं जल रही स्ट्रीट लाइटें , विधायक निधि से लगी है 89 पोलों पर स्ट्रीट लाइटें , आवेदन के बाद भी कनेक्शन देने में कतरा रहे अफसर , देवरिया के सलेमपुर नगर पंचायत का मामला
➡नोएडा -नोएडा प्राधिकरण के 7 अफ़सरों को किया गया सस्पेंड, मंत्री नंद गोपाल नंदी ने 7 अफसरों को किया सस्पेंड, सुशील भाटी, नरदेव सहायक विधि को सस्पेंड किया गया, मैनेजर सुमित ग्रोवर, एच यू फारूख नियोजन विभाग सस्पेंड, SM सिविल आर के शर्मा और स्टाफ़ अफ़सर विजेंद्र पाल सस्पेंड, प्रमोद कुमार लेखाकार को भी किया गया सस्पेंड, ट्रांसफर,सस्पेंशन से 60% अफसर और कर्मचारी कम, ट्रांसफर के बाद में दूसरी जगह ज्वाइन न करने पर कार्रवाई, पुरानी जांचों को लेकर भी सभी पर कार्रवाई की गई
➡दिल्ली-दिल्ली के 3 थानों में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत, बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, पंजाबी बाग,तिलक नगर और संसद मार्ग थाने में शिकायत, राहुल के अमेरिका में दी टिप्पणी को लेकर शिकायत
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट