ड्रोन के द्वारा कृषकों के प्रक्षेत्रों पर हुआ रासायनिक उर्वरकों का छिड़काव
कानपुर नगर, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा संचालित छेरत स्थित कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कृषकों के प्रक्षेत्र पर ड्रोन द्वारा रासायनिक उर्वरकों का प्रदर्शन एवं छिड़काव किया गया। कृषि विज्ञान केंद छेरत में ड्रोन के माध्यम से नैनों यूरिया,डीएपी तथा सूक्ष्म पोषक तत्वों का छिड़काव पर प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन का आयोजन इफको के सहयोग से कराया गया।
कार्यक्रम मे लगभग 100 प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय के विज्ञान वर्ग के इंटरमीडिएट के 75 छात्र एवं छात्राएं तथा 25 कृषक उपस्थिति थे। जिन्होंने बहुत ही उत्सुकता से ड्रोन के माध्यम से उर्वरक के छिड़काव पर प्रशिक्षण लिया।इस कार्यक्रम में केंद्र के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव एवं वैज्ञानिक डॉ अशरफ़ अली ख़ान, डा.नेत्रपाल मलिक, डा.अतहर हुसैन वारसी, डा सुधीर रावत व डा.धर्मेंद्र यादव उपस्थित रहे।
संवाददाता
हरी ओम की रिपोर्ट