ब्रेकिंग न्यूज
कानपुर
कानपुर के सुप्रसिद्ध केसर पान मसाला कंपनी के मालिक हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति मखीजा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई,
कानपुर के प्रसिद्ध शराब कारोबारी तिलक राज शर्मा की पत्नी और गाड़ी का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है,
केसर पान मसाला के मालिक हरीश मखीजा अपनी पत्नी और तिलक राज शर्मा और अन्य मित्रो के साथ अलग अलग वाहनों से कानपुर से आगरा निजी समारोह में शामिल होने जा रहे थे,
जानकारी के अनुसार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे किलो मीटर 79 मैनपुरी के करहल टोल के पास गाड़ी का टायर फटने से हुआ हादसा,
विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना के रिश्तेदार बताए जा रहे है केसर पाना मसाला के मालिक हरीश मखीजा,
मृतक प्रीति मखीजा का देर रात इटावा में पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव लेकर कानपुर के लिए रवाना हुए,
घायल ड्राइवर और शराब व्यापारी की पत्नी का उपचार सैफई मेडिकल में किया जा रहा है।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट