इसे कहते हैं तानाशाही बीते कई दिनों से स्टेट हाईवे भोगनीपुर चौडगरा के चौड़ीकरण के नाम पर कस्बे में पेड़ों की कटाई हो रही हैनिगम के ठेकेदार पेड़ काटने के बाद सड़क पर ही कई कई दिनों तक पड़े रहने देता है
जिसके चलते आए दिन हादसों का आदेशों का भर बना रहता है लेकिन वन विभाग के लोग इससे कोई मतलब नही हे, केवल मनमानी पर उतारू है, बता दे मूसानगर रोड पर कन्या इंटर कॉलेज के सामने पीपल और शीशम के पेड़ काटकर सड़क पर ही डाल रखे हैं जो बीते चार-पाच दिनों से पड़े हैं, सड़क पर लकड़ी पड़ी होने से आवागमन प्रभावित हो रहा है जब मुख्यमंत्री लगातार ऐलान कर रहे हैं शुगम यातायात का
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट