*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*05- सितंबर – गुरुवार*
*शिक्षक – दिवस*
*बाबा रामदेव जन्मोत्सव – बाबा री बीज*
हरियाणा में BJP की पहली लिस्ट, 67 नाम; विनेश-बजरंग को कांग्रेस से टिकट मिलना तय; कोहली सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले भारतीय खिलाड़ी*
*1* हरियाणा में BJP की पहली लिस्ट जारी, 67 नाम, CM लाडवा से चुनाव लड़ेंगे; 17 MLA और 8 मंत्री रिपीट, 2 मंत्री-9 विधायकों का टिकट कटा
*2* जजपा के तीनों बागी विधायक देवेंद्र सिंह बबली, रामकुमार गौतम और अनूप धानक की लॉटरी लगी है।देवेन्द्र सिंह बबली को फतेहाबाद के टोहाना, अनूप धानक को उकलाना और रामकुमार गौतम को सफीदों से टिकट मिला है। कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल होने वाले सुनील सांगवान को दादरी से मैदान में उतारा गया है
*3* कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद: मुस्लिम पक्ष ने HC के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती; अगले हफ्ते सुनवाई संभव
*4* सैम पित्रोदा बोले- राहुल गांधी पिता राजीव से ज्यादा समझदार, वे अच्छी स्ट्रैटजी बनाते हैं; उनमें प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण
*5* केंद्र-त्रिपुरा ने 2 उग्रवादी संगठन से शांति समझौता किया, अमित शाह बोले- यह 12वां समझौता, अब तक 10 हजार उग्रवादियों ने सरेंडर किया
*6* यातायात नियम तोड़ने वालों से नितिन गडकरी निराश, बोले- हम और कितना बढ़ा दें जुर्माना
*7* कलकत्ता-काम पर लौटें, न्याय सुप्रीम कोर्ट पर छोड़ें’, IMA प्रमुख की विरोध कर रहे डॉक्टरों से अपील
*8* ‘केजरीवाल जी एक-दो दिन में बाहर आने वाले हैं’, मनीष सिसोदिया बोले- हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन पर वो करेंगे निर्णय
*9* केजरीवाल को कोर्ट से ‘सुप्रीम’ राहत की उम्मीद, जमानत की याचिकाओं पर आज सुनवाई
*10* लोग घरों के बाहर न सोएं’, भेड़ियों के आतंक को खत्म करने के लिए बुलाई गई नई टीम, योगी के मंत्री बोले- एक्सपर्ट शूटर बढ़ाए गए
*11* युपी के बहराइच में भेड़ियों ने परेशानी खड़ी कर रखी है, मंत्री संजय निषाद ने एक बयान जारी करते हुए आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है,और कहा है कि लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए खुले में नहीं सोना चाहिए,अब तक इलाके में भेड़ियों ने आम लोगों को अपना शिकार बना लिया है ,10 लोगों की मौत और 34 घायल होने के बाद राज्य सरकार ने आदमखोर भेड़ियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दे दिया है
*12* सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा एलान, बारिश से प्रभावित किसानों को NDRF के मानदंडों से अधिक देंगे मुआवजा, सीएम शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लातूर जिले की उदगीर तहसील में बारिश के बाद फसलों को हुए नुकसान का निरीक्षण किया और प्रभावित किसानों से उनके खेतों में बातचीत की।
*13* देश का मानसून ट्रैकर, राजस्थान के 17 जिलों में भारी बारिश, जोधपुर-उदयपुर में हालात बिगड़े; आंध्र प्रदेश में चक्रवात की चेतावनी
*14* पेरिस पैरालिंपिक- हरविंदर सिंह ने आर्चरी में गोल्ड जीता, भारत को 4 गोल्ड समेत 22 मेडल; सचिन सरजेराव को शॉटपुट में सिल्वर
*15* अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी; चार की मौत, नौ से अधिक घायल, 14 वर्षीय छात्र हिरासत में
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट