(महोबा)राष्ट्रीय कृमि दिवस में एल्बेंडाजोल की गोली वितरित की गई
महोबा संवाददाता संजना तिवारी
चरखारी (महोबा) राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी में राष्ट्रीय कृमि दिवस का आयोजन किया गया है जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा एवं चिकित्सालय में आए मरीजों के द्वारा काउंटर लगाकर उन्हें एक-एक एल्बेंडाजोल की गोली वितरित की गई खासकर 19 वर्ष तक के आयु के बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई गई राष्ट्रीय कृमि दिवस निरंतर आंगनबाड़ी स्कूलों में चलाया जा रहा है जिससे बच्चों के होने वाले पेट के कीड़ों से बीमारी से बचा जा सके।
सीएचसी अधीक्षक चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी के सिंह ने बच्चों को दवा खिलाई एवं उनका उत्साहवर्धन किया ।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी के सिंह ,डॉ गीतांजलि, डॉ विनय पटेल, डॉ रोहित निरंजन ,ललित आशुतोष चौबे, मनीषी पटैरिया ,सहित एनएमटीसी की छात्राएं भी उपस्थित रही