(महोबा)अज्ञात कारणों के चलते अधेड़ किसान ने फांसी लगाकर दी जान*
महोबा संवाददाता – संजना तिवारी
पनवाड़ी महोबा,, पनवाड़ी कोतवाली क्षेत्र के नगारा घाट चोकी का है जहां पर नेकपुरा निवासी श्याम सुंदर राजपूत पिता कालीचरण उम्र 50 वर्ष ने अज्ञात कारण के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली वही सुबह परिजनों के द्वारा फांसी के फंदे पर लटकता देख थाना पनवाड़ी को सूचना दी मौके पर पहुंचे नगारा घाट चौकी इंचार्ज ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए के लिए भेज दिया वहीं मृतक के भाई कमलेश के द्वारा बताए गया कि श्याम सुंदर दो-तीन दिनों उदास सा रह रहा था एवं खेती के कामकाज से कोई मतलब नहीं रख रहा था एवं गुमसुम सा रहता था रात्रि में मंदिर पर भजन कीर्तन का प्रोग्राम चल रहा था जहां वह भजन प्रोग्राम में शामिल था एवं रात्रि में पता नहीं कितने टाइम घर आया व कब उसने फांसी लगा ली सुबह जब देखा तो भाई श्याम सुंदर का शव फांसी के फंदे का लटकता हुआ मिला वहीं इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं मृतक पांच बीघा भूमि पर खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था इस घटना से मृतक की पत्नी भागवती का रो-रोकर बुरा हाल है एवं मृतक अपने पीछे एक लड़का विपिन कुमार जो अपनी शिक्षा के लिए झांसी में था इस खबर को सुनकर वह सदमे में है|