झारखंड में बड़ा रेल हादसा, ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, कई लोग घायल
झारखंड के चक्रधरपुर में मंगलवार तड़के एक ट्रेन हादसा हो गया. ट्रेन नंबर
12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर के पास पटरी से उतर गई. इस
हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना में शामिल लोकोमोटिव का
नंबर 37077 है.
| जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन हादसा राजखरस्वान वेस्ट आउटर और बाराबंबू
स्टेशन के बीच सुबह करीब 4.00 बजे हुआ. रेलवे की मेडिकल टीमों ने राहत और
बचाव कार्य शुरू कर दिया है. साइट पर स्टाफ और एडीआरएम सीकेपी के साथ
एआरएमई मौजूद हैं. सभी घायलों को भारतीय रेलवे की मेडिकल टीम द्वारा
प्राथमिक उपचार दिया गया है।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट