कानपुर सांसद रमेश अवस्थी जी ने उड़ान मंत्रालय राम मोहन नायडू को सौंपा पत्र।
सांसद जी ने उड़ायन मंत्री को अवगत कराया की कानपुर महानगर एक औद्योगिक शहर है जहां से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फ्लाइटों का संचालन नही हो रहा है कानपुर से अधिकतर कारोबारी अपने व्यावसायिक कार्य हेतू दुबई और जद्दे (सऊदी अरबिया) निरंतर आते जाते रहते है
कानपुर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फ्लाइटो के संचालन में आ रही निम्नलिखित कठनाइयों का समाधान किया जाना आवश्यक है
प्रथम चरण में कानपुर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फ्लाइटों का संचालन किया जाना अति आवश्यक है
1 कानपुर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने के लिए सरकारी अधिसूचना जारी की जाए
2 कस्टम सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के लिए हवाई अड्डे पर कस्टम की सुविधाएं की स्थापना की जाए
3 इमोग्रेशन सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए इमिग्रेशन सुविधाओ का प्रावधान किया जाए
4 अन्य सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के लिए अन्य आवश्यक सुविधाएं जैसे सुरक्षा लॉज और अन्य आवश्यक सेवाए की व्यवस्था की जाए
कानपुर औद्योगिक शहर है जहां पर कानपुर से हैदराबाद कलकत्ता अहमदाबाद ओर जम्मू कश्मीर आदि शहरों में व्यापारियों और छात्रों का आवागमन निरंतर बना रहता है व्यापारियों और छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए कानपुर एअरपोर्ट से निम्नलिखित स्थानों पर फ्लाईटो के संचालन पर विचार किया जाना अति आवश्यक है
1 कानपुर से दिल्ली प्रातः काल
2 दिल्ली से कानपुर शाम
3 कानपुर से कोलकाता
4 कानपुर से बैंगलोर प्रतिदिन
5 कानपुर से अहमदाबाद
6 कानपुर से हैदराबाद
7 कानपुर से जम्मू
8 कानपुर से वाराणसी काशी साप्ताहिक
9 कानपुर से अयोध्या साप्ताहिक
*सुमित सिंह की रिपोर्ट*